newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

नई शर्तों पर विवाद के बाद यूजर्स की प्राइवेसी को लेकर प्रतिबद्धता दोहराई

नई दिल्ली। whatsapp के इस्तेमाल को लेकर आठ फरवरी 2021 से लागू होने जा रही शर्तों को लेकर बवाल बढ़ता ही जा रहा है। इस बीच whatsapp ने प्रेस रिलीज में कहा कि नई सेवा शर्तों से यूजर्स की प्राइवेसी भंग नहीं होगी।

whatsapp ने प्रेस रिलीज में कहा कि नए अपडेट से whatsapp के जरिए शॉपिंग और बिजनेस करना पहले के मुकाबले काफी आसान हो जाएगा। अधिकतर लोग आज whatsapp का इस्तेमाल चैटिंग के अलावा बिजनेस एप के तौर पर भी कर रहे हैं। हमने अपनी प्राइवेसी पॉलिसी को बिजनेस के लिए एक सुरक्षित होस्टिंग सर्विस के तौर पर अपडेट किया है ताकि छोटे कारोबारियों को whatsapp के जरिए अपने ग्राहकों तक पहुंचने में आसानी हो। इसके लिए हम अपनी पैरेंट कंपनी फेसबुक की भी मदद लेंगे। whatsapp के एक प्रवक्ता ने कहा कि इस अपडेट से यूजर्स की प्राइवेसी भंग नहीं होगी। कंपनी आज भी यूजर्स की प्राइवेसी को लेकर प्रतिबद्ध है। नए अपडेट से फेसबुक और whatsapp के बीच डाटा शेयरिंग को लेकर कोई बदलाव नहीं होने जा रहा है।

WhatsApp की नई पॉलिसी-
इसी सप्ताह लाखों भारतीय यूजर्स को whatsapp की नई प्राइवेसी पॉलिसी और सेवा शर्तों को लेकर नोटिफिकेशन मिला है जो कि 8 फरवरी से लागू हो रही हैं। इन शर्तों में कहा गया है कि whatsapp पहले के मुकाबले अपनी पैरेंट कंपनी फेसबुक के साथ अधिक डाटा शेयर करेगा, जिसका इस्तेमाल विज्ञापनों में होगा। यदि आठ फरवरी तक कोई यूजर नई शर्तों को स्वीकार नहीं करता है तो उसके अकाउंट को बंद कर दिया जाएगा। एक्सपर्ट का कहना है कि यह सीधे तौर पर लोगों की निजता पर हमला है और उन्हें शर्तों को मानने के लिए मजबूर किया जा रहा है। एपल एप स्टोर पर लिस्टिंग के मुताबिक whatsapp अपने यूजर्स से 16 तरह का डाटा लेता है।

Posted in ,

Leave a comment