newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

बांग्लादेश- 51वें आईएफएफआई के लिए फोकस देश

मुंबई। भारत अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव ने आज इस वर्ष के फोकस देश का नाम घोषित किया है। बांग्लादेश, 51वें आईएफएफआई के लिए फोकस देश है।

Ministry of Information & Broadcasting से मिली जानकारी के अनुसार फोकस देश एक विशेष खंड है, जो देश की सिनेमा उत्कृष्टता और योगदान को रेखांकित करता है। 51वें आईएफएफआई में इस खंड के तहत चार फिल्मों का प्रदर्शन किया जायेगा।
ये हैं-
1. तनवीरमोकम्मेल द्वारा जिबोनधूलि।

2. ज़ाहिदुर रहीम अंजान द्वारा मेघमल्लार।

3. रुबैयत हुसैन द्वारा अंडर कंस्ट्रक्शन।

4. नुहाशहुमायुं, सैयद अहमद शॉकी, राहत रहमान जॉय, एमडी रोबीउलआलम, गोलाम किब्रिया फारूकी, मीर मुकर्रम हुसैन, तनवीर अहसान, महमूदुल इस्लाम, अब्दुल्ला अल नूर, कृष्णेंदुचट्टोपाध्याय, सैयदसलेह अहमद सोभन द्वारा सिंसरेली योर्स, ढाका।

***

Posted in ,

Leave a comment