
चौकी इन्चार्ज कुलदीप सिंह ने किया तहरी भोज का आयोजन, चौकीदारो को बांटे कम्बल
लखनऊ। राजधानी में ठिठुरती ठंड से राहत पहुंचाने के मद्देनजर गरीबों को कंबल वितरण का सिलसिला लगातार जारी है। इसी क्रम में रविवार को मलिहाबाद थाना क्षेत्र की कसमण्डी कलां पुलिस चौकी पर तहरी भोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर चौकी क्षेत्र अन्तर्गत आने वाले विभिन्न गांवों के 13 चौकीदारों को कम्बल प्रदान किये गये। तहरी भोज में हर वर्ग के तमाम लोग शामिल हुए।
चौकी इन्चार्ज कुलदीप सिंह ने बताया कि पुलिस के साथ हर समय कन्धे से कन्धा मिलाकर चलने वाले चौकीदारों को ठण्ड से बचाने के लिए उन्हें कम्बल प्रदान किये गये हैं। साथ ही क्षेत्र के अच्छे और सामाजिक लोगों से बेहतर तालमेल बनाने के लिये समरसता तहरी भोज का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में कांस्टेबल सीताराम, इमरान, अमित, विभिन्न गांवों के ग्राम प्रधान व क्षेत्रीय ग्रामीण मौजूद रहे।

Leave a comment