newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

विकास खण्ड मलिहाबाद परिसर में हाईटेक सामुदायिक शौचालय के निर्माण कार्य का शिलान्यास

लखनऊ। मुख्य विकास अधिकारी प्रभाष कुमार ने तहसील दिवस के पश्चात विकास खण्ड मलिहाबाद कार्यालय पहुंच कर निरीक्षण किया। उन्होंने उत्तम साफ सफाई के लिए खण्ड विकास अधिकारी डॉ संस्कृता मिश्रा
को बधाई देते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके पश्चात कार्यालय परिसर में हाईटेक सामुदायिक शौचालय का भूमि पूजन कर निर्माण कार्य का शुभारंभ नींव की पहली ईट रखकर किया। इस अवसर ब्लाक प्रमुख निशा सिंह चौहान, बीडीओ डॉ संस्कृता मिश्रा, ब्लाक
प्रमुख प्रतिनिधि अनिल सिंह चौहान, अवर अभियन्ता, एमके सिंह, एडीओ समाज कल्याण शिवकुमार वर्मा, एडीओ पंचायत देवेन्द्र प्रताप सिंह एवं अन्य कर्मचारी/अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सीडीओ प्रभाष कुमार द्वारा निर्माण कार्य शिलापट का शिलान्यास किया गया। उन्होंने शौचालय के निर्माण कार्य को ससमय और गुणवत्तापूर्वक पूर्ण करने के निर्देश दिए। वहीं ग्राम पंचायत सहिलामऊ में ग्राम पंचायत द्वारा निर्मित सामुदायिक शौचालय का लोकार्पण कर समूह की महिलाओं को शौचालय की चाभी सौंपी। साथ ही अन्य ग्राम पंचायत बहेलिया,फतेहनगर, भदवाना, मोहम्मद नगर
तालुकेदारी, नईबस्ती धनेवा, अहमदाबाद कटौली, घुसौली गांव में निर्मित सामुदायिक शौचालयों का हस्तांतरण स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को चाभी देकर साफ-सफाई तथा रख-रखाव की जिम्मेदारी भी सौंपी। इस अवसर पर सीडीओ ने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं तथा उपस्थित ग्रामीणों को शौचालय का प्रयोग करने तथा स्वच्छता की आदतों को अपनाने के लिए प्रेरित किया। संबंधित गावों के सचिव तथा ग्रामीण उपस्थित रहे।

Posted in ,

Leave a comment