काकोरी के उच्च प्राथमिक विद्यालय भरोसा में किया गया विकास खंड स्तरीय ग्रामीण खुली खेल-कूद प्रतियोगिता वर्ष 2020-21 का आयोजन

लखनऊ। काकोरी के उच्च प्राथमिक विद्यालय भरोसा में विकास खंड स्तरीय ग्रामीण खुली खेल-कूद प्रतियोगिता वर्ष 2020-21 का आयोजन किया गया। युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग, जनपद लखनऊ के तत्वावधान में खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का उदघाटन ब्लॉक प्रमुख कुँवर राम विलास द्वारा दीप प्रज्वलन व माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। तत्पश्चात खेल कूद प्रतियोगिता प्रारम्भ की गई। इस दौरान दौड़ (बालक/बालिका)
100, 200, 400, 800, 1500 व 3000 मीटर। लंबी कूद(बालक/बालिका) बॉलीबाल (बालक/बालिका)। भारोत्तोलन (बालक/बालिका) आदि खेलों का आयोजन किया गया।

100 मीटर दौड़ महिला वर्ग में कु0प्रीति को प्रथम स्थान तथा कु0मनस्वी कनौजिया को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ तथा पुरुष वर्ग में मनीष कनोजिया को प्रथम तथा अखिलेश को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। 200 मीटर दौड़ महिला वर्ग में कु0 शालिनी को प्रथम तथा कु0 प्रीति को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। इसी प्रकार पुरुष वर्ग में अपूर्व अवस्थी को प्रथम तथा सूरज यादव को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। 400 मीटर दौड़ महिला वर्ग में कु0 सीता पाल को प्रथम तथा कु0 खुशबू को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। इसी प्रकार पुरुष वर्ग में गोविंद को प्रथम स्थान तथा अमित को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। 800 मीटर दौड़ महिला वर्ग में कु0 शालिनी को प्रथम तथा कु0 प्रीति को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। इसी प्रकार पुरुष वर्ग में गोविंद को प्रथम तथा सागर को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। 3000 मीटर दौड़ महिला वर्ग में सुमन रावत ने प्रथम तथा सीता पाल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। पुरुष वर्ग में 3000 मीटर दौड़ में धर्मेंद्र ने प्रथम तथा अमित यादव ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
लंबी कूद महिला वर्ग में लक्ष्मी ने प्रथम तथा शालिनी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। पुरुष वर्ग लंबी कूद में सागर ने प्रथम तथा शुभम रावत ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

वालीबॉल मैच बालिका वर्ग में भरोसा की टीम ने प्रथम स्थान तथा पुरुष वर्ग में दसदोई की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम का समापन विकास खंड काकोरी के खंड विकास अधिकारी संजीव कुमार गुप्ता द्वारा प्रथम तथा द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले बालक बालिकाओं को पुरस्कार वितरित कर किया गया। कार्यक्रम को सकुशल व्यवस्थित ढंग से पूर्ण करने हेतु उच्च प्राथमिक विद्यालय तथा प्राथमिक विद्यालय के अध्यापकगण वीरेंद्र सिंह, संजय पांडे, श्रीमती पंकज जैन, अमिता गुप्ता, कंचन यादव, बिद्यारानी, सविता सिंह, मधु लता, महिमा सक्सेना, अनुदेशक रामविलास शर्मा, श्रीमती पूनम गुप्ता, श्रीमती अंतिमा देवी ब्लॉक अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ, अजय, व्यायाम शिक्षक धीरज त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे।
अंत मे खंड विकास अधिकारी संजीव कुमार गुप्ता ने खेलकूद प्रतियोगिता में उपस्थित सभी बालक बालिकाओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन से ग्रामीण स्तर के प्रतिभाशाली बच्चों का मनोबल बढ़ता है और उन्हें मंडल, राज्य तथा देश स्तर पर अपनी प्रतिभा को दिखाने का अवसर प्राप्त होता है। श्री गुप्ता ने ऐसे ही खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन करने पर बल दिया। कार्यक्रम स्थल पर ग्राम पंचायत सचिव राजेश सिंह, ललित कुमार गौतम, संजीव कुमार व अरुण कुमार सिंह आदि उपस्थित रहे।
Leave a comment