लखनऊ पहुंचने पर मुख्यमंत्री ने टीम संग किया स्वागत

लखनऊ। भाजपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद जेपी नड्डा का दो दिनी लखनऊ प्रवास कई मायनों में महत्वपूर्ण माना जा रहा है। वह प्रदेश में न सिर्फ संगठन और सरकार की गतिविधियों पर गौर कर आवश्यक दिशानिर्देश जारी करेंगे, बल्कि पंचायत चुनाव की तैयारियों की समीक्षा के साथ मिशन 2022 की नींव भी रखेंगे। इस दौरान कार्यकर्ताओं से लेकर विधायकों व सांसदों को ‘पॉलिटिक्स ऑफ परफॉरमेंस’ का मंत्र देने के साथ ही आम लोगों को ‘गुड गवर्नेंस’ का अहसास कराने की कार्ययोजना भी बनाई जाएगी। वह सोशल मीडिया वालंटियर्स समेत अलग-अलग फोरम पर काम करने वाले लोगों से लेकर समाज की राय बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले प्रबुद्धजनों के सम्मेलन में भी पार्टी की रीति-नीति बताएंगे। शुक्रवार की सबह श्री नड्डा लखनऊ के चिनहट ग्रामीण मंडल के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। 11 बजे सीएमएस गोमतीनगर विस्तार में आयोजित लखनऊ महानगर और जिला के बूथ अध्यक्षों के सम्मेलन को संबोधित करेंगे। अवध क्षेत्र के पार्टी विधायकों-सांसदों के साथ भी बैठक होगाी।

इससे पहले भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा गुरुवार शाम लखनऊ पहुंचे। एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व डॉ. दिनेश शर्मा, कैबिनेट मंत्री ब्रजेश पाठक, सूर्य प्रताप साही, दारा चौहान, महेंद्र सिंह, अशोक कटारिया सहित कई मंत्री वहां मौजूद रहे।
Leave a comment