newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

सोनू कनौजिया के प्रदेश सचिव बनने से व्यापारियों का सपा के प्रति बढ़ेगा रुझान

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की स्वीकृति व प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल की संस्तुति पर सपा व्यापार सभा के प्रदेश सचिव पद पर सोनू कनौजिया को मनोनीत किया गया।

पार्टी कार्यालय पर मनोनयन पत्र सौंपने के दौरान प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने कहा कि सपा सरकार ही व्यापारियों की हितैषी रही है जितनी सहूलियत व्यापारियों को सपा की सरकार में मिली है वह आज भी व्यापारी वर्ग याद करता है। चाहे वह चुंगी हटाने का काम हो, 3/7 स्थगित करने या वैट को व्यापारियों की सहमति के बिना नहीं लागू किए जाने का निर्णय हो, इंस्पेक्टर राज का खात्मा किया गया हो, यह सब पूर्व की सपा सरकारों में ही हुआ है। आज व्यापारी वर्ग सरकार के व्यापारी विरोधी निर्णयों की वजह से त्रस्त है। नोट बंदी हो या जीएसटी की विसंगतियां, इस सब से आज भी व्यापारी उबर नहीं पाया है। इसने व्यापारीयों को बर्बाद कर दिया है, छोटे व मझोले व्यापारी आत्महत्या करने को मजबूर हो गए हैं, अनियंत्रित लॉकडाउन ने व्यापार की स्थिति को बिगाड़ कर रख दिया है।
प्रदेश अध्यक्ष संजय गर्ग ने सोनू कनौजिया को बधाई देते हुए कहा कि इनके प्रदेश सचिव बनने से समाजवादी पार्टी को व्यापारियों के बीच में मजबूती प्रदान होगी ।
सपा व्यापार सभा के नवनियुक्त प्रदेश सचिव ने मनोनीत किए जाने पर आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हर स्तर पर व्यापारियों की लड़ाई लड़ने का काम सपा व्यापार सभा करेगी। किसी भी व्यापारी को कोई भी समस्या हो तो व्यापार सभा हमेशा तत्पर मिलेगी, नित नए कानून बनाकर व्यापारियों की परेशानी को और बढ़ाया जा रहा है, जो कदापि सहन नहीं किया जाएगा प्राथमिकता के आधार पर व्यापारिक समस्याओं का हल करवाया जाएगा।

इस दौरान एडवोकेट गौरव सैनी, तुषार कनौजिया, गौरव कनौजिया, अंकित कनौजिया, आदर्श सिंह, नगर सचिव समाजवादी पार्टी सौरभ वर्मा सुबेक शर्मा मलिहाबाद विधानसभा महासचिव मोइन खान, लाला रमीज खान, राहुल सिंह यादव, संजय कनौजिया, बृजेश गुप्ता आदि मौजूद रहे।

Posted in ,

Leave a comment