newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

वोटर्स डे पर लॉन्‍च होगा डिजिटल वोटर कार्ड, आधार की तरह होगा डाउनलोड

लखनऊ। मतदाता दिवस के अवसर पर चुनाव आयोग 25 जनवरी को डिजिटल वोटर कार्ड लॉन्‍च करने जा रहा है। मतदाता इसे आधार की तरह ही डाउनलोड कर सकेंगे। चुनाव आयोग की ओर से सोमवार को इलेक्‍ट्रॉनिक इलेक्‍टर्स फोटो आईडेंटिटी एप (ई-इपिक) लॉन्‍च की जाएगी।

जानकारी के अनुसार ई-इपिक के इस्‍तेमाल के लिए खास प्रक्रिया और कुछ नियमों का पालन करना होगा। डिजिटल वोटर कार्ड के लिए मतदाता को अपनी पूरी जानकारी का सत्यापन कराना होगा। मतदाता के मोबाइल नंबर के साथ उनकी ई-मेल आईडी की अनिवार्यता भी होगी। प्रक्रिया के तहत जैसे ही मतदाता का मोबाइल नंबर चुनाव आयोग की मतदाता सूची में दर्ज होगा, वैसे ही एप के जरिये उसे मेल और एक संदेश फोन पर प्राप्त होगा। इसमें सुरक्षा को ध्‍यान में रखते हुए पासवर्ड के तौर पर ओटीपी की सुविधा रहेगी। इसमें 2 क्यूआर कोड भी होंगे। इनमें वोटर्स की पूरी जानकारी और इलाके की पूरी जानकारी शामिल होंगी।

Posted in ,

Leave a comment