newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

हत्या के पीछे बुजुर्ग से जमीन की रंजिश, सबूत मिटाने के लिये युवक को गोली मारी

बिजनौर (धारा न्यूज़): थाना मंडावर क्षेत्र के जंगलों में डेरे पर सो रहे एक बुजुर्ग और युवक की गोली मार कर हत्या कर दी गई। देर रात्रि सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह ने मौके पर पहुंच कर घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। घटना को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार रविवार रात्रि करीब 10:30 बजे थाना मंडावर क्षेत्र के ग्राम सुल्तानपुर खैराबाद के जंगल में डेरे पर अजीज पुत्र लतीफ (80 वर्ष) और शान मोहम्मद पुत्र लतीफ खां (25 वर्ष) निवासी दाबकी खेड़ा (उत्तराखंड) की सोते समय गोली मारकर हत्या कर दी गई।

बताया जाता है कि अजीज गंगा के खादर क्षेत्र में डेरा बनाकर खेत की रखवाली करता था। सहयोग के लिये शान मोहम्मद भी वहीं रहता था। रविवार रात्रि दोनों सो रहे थे। इसी दौरान हमलावरों ने दोनों को गोली मार दी। पुलिस के अनुसार अजीज की हत्या कर साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से शान की भी हत्या कर दी गई। हत्या की मुख्य वजह जमीन को लेकर मुजफ्फरनगर के कुछ लोगों से चल रहे विवाद की पुरानी रंजिश और मुकदमेबाजी बताई जा रही है। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि संदिग्ध आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी गई है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Posted in , ,

Leave a comment