newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

किसान आंदोलन ने बंद करा दीं लखनऊ-दिल्ली रूट की बसें, यात्री रहे परेशान

लखनऊ। किसान आंदोलन के कारण मंगलवार को दिल्ली से लखनऊ रूट पर रोडवेज बसों का संचालन रोक दिया गया। कौशांबी बस अड्डे से लेकर, आनंद विहार टर्मिनल से लखनऊ के बीच चलने वाली बसों का संचालन ठप रहा। इस दौरान कैसरबाग समेत कई बस अड्डे से दिल्ली रूट पर चलने वाली बसें डिपो में खड़ी रहीं। आलमबाग बस टर्मिनल पर दिल्ली की बसें नदारद रहीं। बस पकड़ने बस अड्डे पहुंचे यात्री बसों के चलने के इंतजार में परेशान दिखे।

स्थिति सामान्य होने का इंतजार- क्षेत्रीय प्रबंधक एके सिंह ने बताया कि कुछ समय के लिए बसों का आवागमन रोक दिया गया है। स्थिति सामान्य होने पर बसें चलाई जाएंगी। इस आंदोलन से सबसे अधिक साधारण बसों पर असर किया है। उन्होंने ऐसे में लखनऊ, दिल्ली की बसों को धीरे-धीरे भेजने का आश्वासन दिया। 

Posted in ,

Leave a comment