newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

रहीमाबाद चौकी पुलिस

अतिक्रमणकारियों को हिदायत, वाहनों की चेकिंग, चालान

लखनऊ। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण लखनऊ हृदेश कुमार के निर्देशन व मलिहाबाद क्षेत्राधिकारी योगेंद्र कुमार के नेतृत्व में कोतवाली मलिहाबाद अंतर्गत कसमंडी व रहीमाबाद चौकी प्रभारी ने शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु मुख्य बाजार व चौराहों पर पैदल गश्त किया। चेकिंग के दौरान 3 वाहनों के चालान किये गये।

थाना चौकी क्षेत्र के चौराहों और मुख्य मार्ग पर अतिक्रमण करने वालों को सख्त चेतावनी दी गई। भविष्य में यदि मुख्य मार्ग पर अतिक्रमण पाया गया तो दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

वाहन चेकिंग करते कसमंडी चौकी पुलिस

कसमंडी चौकी प्रभारी द्वारिका प्रसाद प्रजापति ने पुलिस बल के साथ अतिक्रमणकारियों को नियमों व दिशा निर्देश से अवगत कराते हुए जागरूक किया। उन्होंने हिदायत दी कि अगर अतिक्रमण का कोई मामला प्रकाश में आया तो संबंधित को कतई बख्शा नहीं जाएगा। उस पर मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा। इस दौरान वाहन चेकिंग अभियान भी चलाया गया।

दूसरी ओर रहीमाबाद चौकी प्रभारी रविंद्र कुमार ने मुख्य चौराहे पर बेवजह जाम लगाने वाले शरारती तत्वों को चिन्हित करते हुए वाहनों की सघन चेकिंग की। उन्होंने शरारती तत्वों को भविष्य में भीड़ ने लगाने की सख्त चेतावनी देते हुए फटकार लगाई।

Posted in ,

Leave a comment