newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

प्रधानमंत्री 4 फरवरी को ‘चौरी चौरा’ शताब्दी समारोहों का उद्घाटन करेंगे

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गोरखपुर, उत्तर प्रदेश स्थित ‘चौरी चौरा’ शताब्दी समारोहों का 4 फरवरी, 2021 को दिन में 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से उद्घाटन करेंगे। 4 फरवरी को ‘चौरी चौरा’ कांड के 100 पूरे हो रहे हैं।

चौरी चौरा की घटना देश के स्वाधीनता संघर्ष में मील का पत्थर सिद्ध हुई थी। इस अवसर पर प्रधानमंत्री चौरी चौरा को समर्पित एक डाक टिकट भी जारी करेंगे। इस उद्घाटन कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उपस्थित रहेंगे। राज्य सरकार की योजना उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों में शताब्दी समारोहों और विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन की है। प्रधानमंत्री कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार यह आयोजन 4 फरवरी 2021 से शुरू होंगे और एक वर्ष तक 4 फरवरी, 2022 तक जारी रहेंगे।

छात्र-छात्राओं ने किया वंदे मातरम गायन का पूर्वाभ्यास

इस बीच चौरी चौरा शताब्दी महोत्सव के अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तैयारियों में तेजी आ गई है।

तेजवापुर (बहराइच): राजकीय इंटर कॉलेज रमपुरवा विद्यालय में चौरी चौरा शताब्दी महोत्सव के अवसर पर छात्र-छात्राओं को वंदे मातरम गायन का पूर्वाभ्यास कराया गया। इस अवसर पर तेजवापुर ब्लाॅक के खंड शिक्षा अधिकारी धर्मेंद्र पाल, विद्यालय के प्रधानाचार्य बच्छराज, प्रवक्ता मंशाराम, डॉ अनिमेष मिश्र, अमित कुमार, डॉ मुन्ना आर्य, नीरज चतुर्वेदी, कमल किशोर शुक्ला। एलटी ग्रेड शिक्षक प्रवीन सिंह, अजय सिंह, महेंद्र प्रताप सिंह, शैलेंद्र श्रीवास्तव, सिद्धनाथ शर्मा, राजेश सिंह, पंकज अवस्थी, विनोद मौर्य और सभी छात्र-छात्राएं भी उपस्थित रहे।

Posted in , ,

Leave a comment