बिजनौर। जनपद मुख्यालय पर मुरादाबाद रोड स्थित कृष्णा कॉलेज के पीछे एक खेत में जुआ खेलते 17 जुआरियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से पुलिस ने एक लाख से अधिक की नकदी, 12 मोटरसाइकिल व 15 मोबाइल फोन बरामद किये हैं।

जानकारी के अनुसार कोतवाली शहर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि मुरादाबाद रोड स्थित कृष्णा कॉलेज के पीछे एक खेत में कई लोग लाखों रुपए का जुआ खेल रहे हैं। बुधवार को पुलिस टीम ने मुखबिर के बताए स्थान पर दबिश दी। मौके पर लाखों रुपए का जुआ खेलते 17 जुआरियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे ₹ एक लाख 6 हजार रुपए से अधिक की नगदी, 12 मोटरसाइकिल व 15 मोबाइल बरामद किये गए।
इस संबंध में पुलिस ने आवश्यक कानूनी कार्रवाई करते हुए आरोपियों को जेल भेज दिया।
Leave a comment