ट्रक से कुचलकर दो बच्चों सहित बाइक सवार की मौत, पत्नी गम्भीर घायल
बिजनौर। नगीना मार्ग चक्कर चौराहे के पास ट्रक की टक्कर से बाइक सवार एक युवक व उसके दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना में युवक की पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल महिला को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया है।

जानकारी के अनुसार शुक्रवार की दोपहर लगभग 1:30 बजे तेजपाल पुत्र धन सिंह निवासी ग्राम गावड़ी गंज थाना कोतवाली शहर अपनी बाइक संख्या यूपी 20 बीएल 0095 से जा रहा था। बाइक पर उसकी पत्नी रूबी (28 वर्ष), 7 साल की पुत्री कंचन व 3 साल का पुत्र कार्तिक भी सवार थे। नगीना रोड पर स्थानीय चक्कर चौराहे के पास ट्रक संख्या यूपी 21 बीएन 2802 ने बाइक में टक्कर मार दी। तेजपाल, उसकी पुत्री कंचन व पुत्र कार्तिक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसकी पत्नी रूबी गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना से क्षेत्र में अफरातफरी मच गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घायल रूबी को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया, जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक राजपाल पुत्र रामशरण निवासी पुतलीघर थाना मझोला जनपद मुरादाबाद को हिरासत में ले लिया है।
Leave a comment