बिजनौर। थाना हल्दौर क्षेत्र के कस्बा झालू में एक युवक की दिनदहाड़े गोली मार कर हत्या कर दी गई। घटना को अंजाम देने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया है। हत्या का कारण पुरानी रंजिश बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार दोपहर करीब 2:30 बजे थाना हल्दौर क्षेत्रान्तर्गत कस्बा झालू में छतरी वाले कुए के समीप एक मोबाइल की दुकान पर ग्राम स्योहारा गिरधर थाना कोतवाली शहर बिजनौर निवासी रचित (27 वर्ष) पुत्र बबलू बैठा हुआ था। इस दौरान वहां पहुंचे चार युवकों ने उस पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं। रचित ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। एसपी, एसपी सिटी व सीओ सिटी ने मौका मुआयना कर जानकारी ली। इस बीच किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों आरोपियों को घेराबंदी करके गिरफ्तार कर लिया। वहीं जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक डॉ. धर्मवीर सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक नगर प्रवीण सिंह रंजन सिंह व सीओ सिटी कुलदीप गुप्ता पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए और घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पकड़े गए आरोपियों के नाम सारिक, शादाब, शहजाद व शहबर निवासीगण मोहल्ला पीरजादगान कस्बा झालू थाना हल्दौर बताए गए हैं। पुलिस का कहना है कि रचित एक अपराधिक किस्म का युवक था। युवकों ने उसे गोली क्यों मारी है इस की जांच की जा रही है। फिलहाल मामला पुरानी रंजिश का प्रतीत हो रहा है। पुलिस अधीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह ने कहा है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Leave a comment