उ.प्र. अपना व्यापार मंडल की न्यू हैदरगंज एवं कैम्पवेल रोड की इकाई का गठन

लखनऊ। उ.प्र. अपना व्यापार मंडल की न्यू हैदरगंज एवं कैम्पवेल रोड की इकाई का गठन सुन्दर मैरिज हाल में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थापक शिव बहादुर पटेल, मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष अनिल वर्मा रहे। विशिष्ट अतिथि आदर्श पटेल तथा कार्यक्रम का संचालन प्रदेश प्रवक्ता अजय यादव ने किया।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष अनिल वर्मा ने कहा कि व्यापारियों का उत्पीड़न किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा, जो भी अथिकारी जाहे नगर निगम हो, बिजली विभाग हो या सेल टैक्स हो, अगर उत्पीड़न करता है तो उसके खिलाफ संघर्ष करने का काम अपना व्यापार मंडल करेगा। प्रवक्ता अजय यादव ने कहा कि नगर निगम के अधिकारियों द्वारा लगातार की जा रही सीलिंग की कार्रवाई का अपना व्यापार मंडल कड़ा विरोध करता है। बिजली विभाग के अधिकारी भी उत्पीड़नात्मक कार्यवाही का काम कर रहे हैं। अगर इस पर रोक नहीं लगाई गई तो जल्द ही संगठन द्वारा भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ बड़ा प्रदर्शन किया जायेगा। इस अवसर पर न्यू हैदरगंज इकाई मे अध्यक्ष आशुतोष मिश्रा,महामंत्री सुजीत यादव, कोषाध्यक्ष अनिल चौहान, उपाध्यक्ष ऋषि सोनी, सचिव अमित चौरसिया, राहुल मिश्रा, इश्तिहार खां, आकाश,निजाम, संगठन मंत्री दानिश, प्रचार मंत्री चन्द्रिका लोधी को बनाया गया। कैम्पवेल रोड अपना व्यापार मंडल इकाई मे संयोजक/संरक्षक अरशद लतीफ, अध्यक्ष अब्दुल हमीद (कल्लू भाई), महामंत्री आसिफ खान, मो.जावेद उपाध्यक्ष शुएब शेख, रवि श्रीवास्तव, सचिव अतीक अहमद, मो. कामिल, हसीब खान, संगठन मंत्री मो. अतीक, प्रचार मंत्री मो.जाबिर, मो. मोईन, नफीस सिद्दीकी को बनाया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से संगठन के शिव बहादुर पटेल, अनिल वर्मा, आदर्श पटेल, अजय यादव, महेश वर्मा, राहुल यादव, अवधेश यादव आदि पदाधिकारी उपस्थित थे।
Leave a comment