newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल


कोतवाल ने किया सुरक्षा उपकरणों के प्रयोग का आह्वान

बिजनौर। नजीबाबाद थाना कोतवाली क्षेत्र में जागरूकता सुरक्षा अभियान चला रहे थाना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सत्यप्रकाश सिंह ने निकटवर्ती ग्राम घिसटपुरी में बैठक लेकर ग्रामीणों से जागरूक रहते हुए सुरक्षा उपकरणों का प्रयोग करने का आह्वान किया।

थाना कोतवाली नजीबाबाद के प्रभारी निरीक्षक सत्यप्रकाश सिंह ने बुधवार की शाम ग्राम घिसटपुरी में एक बैठक का आयोजन किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामवासियों को सुरक्षा के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि अपने घरों में सीसीटीवी कैमरा जरुर लगवाएं, बाजारों में जाते समय सतर्क रहें, हैल्मेट लगाकर ही वाहन चलाएं, हैल्मेट पुलिस के डर से नहीं अपनी सुरक्षा के लिए लगाएं, मैट्रो रिक्शा, दुपहिया वाहनों, अपनी कारों मेंं जीपीआरएस का प्रयोग करें। उन्होंने लोगों को समझाया कि उनका मकसद लोगों को जागरूक करना है। ग्रामीणों ने कोतवाल का फूल मालाओं से स्वागत किया।

Posted in ,

Leave a comment