
बिजनौर। पुलिस अधीक्षक डा. धर्मवीर सिंह ने सहसपुर में पुलिस चौकी कार्यालय व बुढऩपुर में नए चेक पोस्ट का उद्घाटन किया।
सहसपुर में पुलिस अधीक्षक डा. धर्मवीर सिंह तथा समाज सेवी डा. मनोज वर्मा ने चौकी कार्यालय का उद्घाटन संयुक्त रूप से किया। इस दौरान एसपी डा. धर्मवीर सिंह ने कहा कि क्षेत्र में पुलिस सदैव आपकी सेवा में है। चौकी प्रभारी गंगाराम गंगवार के प्रयासों से नया कार्यालय बना है, उसके लिए वह बधाई के पात्र हैं। डा. मनोज वर्मा ने कहा कि पुलिस जनता की सेवा में है, तो जनता का भी फर्ज है कि वह उनसे परिवार की तरह ही पेश आए। गौरतलब है कि जर्जर भवन के निर्माण के आदेश एसपी ने दिये थे। इस मौके पर ग्रामीण तथा अन्य प्रतिष्ठित लोग मौजूद रहे।
इसके बाद पुलिस अधीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह ने नूरपुर स्योहारा मार्ग स्थित नहर के पुल पर ग्राम बुढऩपुर चेकपोस्ट का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि ग्राम वासियों के सहयोग से बुढऩपुर में चेक पोस्ट बना है। चेक पोस्ट का मुख्य उद्देश्य अपराधियों पर अंकुश लगाना है। अगर नहर के पुल पर चेक पोस्ट बना रहेगा तो अपराधियों के हौसले बुलंद नहीं होंगे, अपराधों पर अंकुश लगा रहेगा। इस मौके पर एसपी देहात संजय कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी अजय अग्रवाल, थानाध्यक्ष स्योहारा नरेंद्र सिंह गौड़, उप निरीक्षक प्रमोद कुमार, कांस्टेबल विक्रम सिंह तथा बुढऩपुर के ग्रामवासी एमआर पाशा, अजय पाल सिंह, ओमपाल सिंह प्रजापति, नसीम अहमद, नईम अहमद, ताहिर हुसैन, भूपेंद्र चौधरी, डॉ नसीम सुल्तान अहमद आदि मौजूद रहे।
Leave a comment