newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

लखनऊ। जल ही जीवन है, सबको पता है। ये बात राजधानी जल संस्थान के अधिकारियों के लिए बेमानी साबित हो रही है। कारण ये है कि शक्ति चौराहा राजाजी पुरम में जल रिसाव की कई शिकायत के बाद विभाग ने गड्ढा खोद कर लोगों को ऊपर भेजने का इंतजाम कर दिया है।

उत्तर प्रदेश अपना व्यापार मंडल के प्रदेश प्रवक्ता अजय यादव ने बताया कि शक्ति चौराहा राजाजी पुरम में जल रिसाव हो रहा था। कई बार की शिकायत के बाद विभागीय अधिकारियों की नींद तो खुली, लेकिन वह राहगीरों को आखिरी नींद सुलाने का सबब बन गई है। विभाग ने मेन रोड पर इतना गहरा गड्ढा खोदकर डाल दिया है कि इसकी वजह से व्यापारियों तथा आमजनमानस को आवागमन मे काफी असुविधा हो रही है। अजय यादव ने कहा कि जल संस्थान की लापरवाही की वजह से कोई दुर्घटना भी घटित हो सकती है। इसकी जिम्मेदारी विभाग की होगी। उन्होंने इसे तत्काल दुरुस्त करने की मांग की है।

Posted in ,

Leave a comment