newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

पुलवामा में शहीद हुए सैनिकों को दी श्रद्धांजलि
बिजनौर। नजीबाबाद के आदर्श नगर पुलिस चौकी पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में पुलवामा हमले की निंदा कर शहीद हुए अमर सैनिकों के चित्र पर पुष्पार्चन करके एवं कैंडल जलाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। साथ ही भारत सरकार से 14 फरवरी को बलिदान दिवस घोषित करने की मांग की।

आदर्श नगर पुलिस चौकी पर पुलिस प्रशासन व स्थानीय गणमान्य नागरिकों ने एक शोक सभा का आयोजन किया। यहां पुलवामा में आतंकवादियों की कायराना हरकत की निंदा की गई। साथ ही इस आतंकी घटना में शहीद हुए जवानों की आत्मिक शांति के लिए मौन धारण कर ईश्वर से प्रार्थना की गई। सभी ने शहीद सैनिकों के चित्र पर पुष्पार्चन कर एवं मोमबत्ती जलाकर उनका नमन किया। इस अवसर पर चौकी इंचार्ज यशवीर सिंह मलिक, वरिष्ठ भाजपा नेता चौधरी ईशम सिंह, राजकुमार प्रजापति, निपेंद्र कुमार कश्यप, भाजपा नेता अतुल रोहिल्ला, ग्राम प्रधान पति नितेश त्यागी, सरदार बिल्ला सिंह, मोहित कुमार, कपिल कुमार, विकास राजपूत आदि उपस्थित रहे।

Posted in ,

Leave a comment