newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

बड़ी से बड़ी बीमारियों में कारगर है इलेक्ट्रोहोम्योपैथी
बिजनौर। स्योहारा में धामपुर मार्ग पर स्थित भाग्यश्री रिसोर्ट में मुख्य अतिथि ईआरडीओ के जनरल सेकेट्री डॉ अजित सिंह साहनी द्वारा इलेक्ट्रोहोम्योपैथी के विषय पर प्रकाश डाला गया। उन्होंने बताया कि ईआरडीओ पैथी के विकास के लिये कार्यरत है।
विशिष्ट अतिथि डॉ विनोद सम्राट ने बताया कि इलेक्ट्रो होम्योपैथी अन्य सभी पैथी की तरह से कार्य करती है। यह पैथी असाध्य रोगों पर अच्छा कार्य करती है।

इस अवसर पर डॉ कल्याण सिंह, डॉ भूपेंद्र सिंह, डॉ सुरेश राजपूत, डॉ अनिल शर्मा, डॉ ऋषिपाल सिंह, डॉ अमित कुमार, डॉ मोहित कुमार आदि उपस्थित रहे। सभी डॉक्टर्स को पुरस्कार और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। डॉक्टर्स ने बताया इलेक्ट्रोहोम्योपैथी मेडिसिन से बड़ी-बड़ी बीमारियां जैसे टीवी, कैंसर, टाइफाइड, पीलिया, स्किन प्रॉब्लम आदि को ठीक किया जाता है। इलेक्ट्रोपैथी का बहुत ही सस्ता इलाज है। इसीलिए मरीजों को इलेक्ट्रोहोम्योपैथी मेडिसिन की ओर जाना चाहिए।
———————

Posted in ,

Leave a comment