बिजनौर। वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने तमंचा कारतूस समेत एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। संबंधित के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की गई है।

पुलिस अधीक्षक डॉ. धर्मवीर सिंह द्वारा अपराधियों की धरपकड़ हेतु आवश्यक दिशानिर्देश दिये गए हैं। इसी क्रम में उपनिरीक्षक नारायण दत्त शर्मा मय हमराही कांस्टेबल जयपाल शर्मा एवं कांस्टेबल हरिवंश के साथ कुम्हैडा नहर पर वाहन चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान अभियुक्त आसिफ पुत्र नासिर निवासी ग्राम शादीपुर थाना कोतवाली देहात जनपद बिजनौर की गतिविधियों को संदिग्ध देख कर तलाशी ली गई। पुलिस के अनुसार आसिफ के कब्जे से एक 315 बोर तमंचा एवं एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया। इस संबंध में मुकदमा अपराध संख्या 35/ 21 धारा 3/ 25 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया एवं आवश्यक कार्रवाई की गई है।
Leave a comment