गांव-गांव जाकर हिंदुओं को जागरूक करेगा राष्ट्रीय सशक्त हिंदू महासंघ
-बालिका सशक्तीकरण के तहत देंगे मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण
-महासंघ की बैठक में हिंदू धर्म और सनातन संस्कृति का महत्व बताया
बिजनौर। नजीबाबाद तहसील के भागूवाला क्षेत्र में राष्ट्रीय सशक्त हिंदू महासंघ बिजनौर की बैठक में जीवन में हिंदू धर्म सनातन संस्कृति के महत्व को बताया गया।
रविवार को भागूवाला स्थित एक होटल में आयोजित राष्ट्रीय सशक्त हिंदू महासंघ की बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष डाक्टर पवन भारद्वाज ने कहा कि जिस तरह से हमारे देश में हिंदुओं का पतन होता जा रहा है, यह विषय काफी गंभीर और चिंतनीय है। उन्होंने बताया की महासंघ के पदाधिकारी एवं सदस्य गांव-गांव जाकर हिंदुओं को जागरूक करेंगे। इसके अलावा महिलाओं व बालिकाओं के सशक्तिकरण के लिए भी महासंघ विभिन्न कार्यक्रम चलाएगा। उन्होंने कहा कि जल्द ही जिला बिजनौर में बालिकाओं को सशक्त बनाने के लिए स्कूलों व कालेजों में विद्यार्थियों को मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण दिया जाएगा। बैठक में जानकारी दी गयी कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष अनुकूल शर्मा मार्शल आर्ट की ब्लैक बेल्ट चैंपियन के लिए उक्त प्रशिक्षण देंगे।
बैठक में डाक्टर पवन भारद्वाज, मुकेश कुमार, राजेंद्र सिंह, प्रीतम सिंह राठी, रवि कुमार, गजेंद्र सिंह, ओमप्रकाश जानी, प्रमोद राठी एवं महिला जिला अध्यक्ष श्रीमती संतोष पाल व रीना देवी आदि उपस्थित रहे।
Leave a comment