
PFI के दो सदस्य गिरफ्तार, हिंदू संगठनों के नेता थे निशाने पर

लखनऊ। STF ने उत्तर प्रदेश समेत देश भर में सीरियल ब्लास्ट की बहुत बड़ी साजिश नाकाम की है। इस मामले में यूपी पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने लखनऊ से दो लोगों को विस्फोटक के साथ गिरफ्तार किया है। ये दोनों लोग पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) से जुड़े हैं। एसटीएफ का दावा है कि हिंदू संगठनों के नेता इन दोनों लोगों के निशाने पर थे।

एसटीएफ ने कहा है कि गिरफ्तारी के दौरान इन लोगों से भारी मात्रा में विस्फोटक और दस्तावेज बरामद हुए हैं। गिरफ्तार पीएफआई सदस्य वसंत पंचमी पर हिंदूवादी संगठनों के बड़े नेताओं को निशाना बनाना चाहते थे। इसके लिए पीएफआई से कई लोगों को जोड़ रहे थे। दूसरी ओर पीएफआई ने पुलिस के सभी आरोपों को खारिज कर दिया है।
Leave a comment