पूर्व चैयरमेन शेख खलीलुर्रहमान पर हमला, अतिक्रमण हटाने के दौरान हुई वारदात, लोगों में आक्रोश, मुकदमा दर्ज

बिजनौर। अतिक्रमण हटाने के दौरान नगीना के पूर्व पालिका अध्यक्ष एवं वर्तमान अध्यक्ष पति शेख खलीलुर्रहमान पर जानलेवा हमला हो गया। वहां मौजूद लोगों ने बचाया न होता तो उनकी जान भी जा सकती थी। घटना की जानकारी मिलते ही लोगों में आक्रोश फैल गया और वो मौके पर एकत्र हो गए। पूर्व पालिका अध्यक्ष की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी समेत तीन के खिलाफ जानलेवा हमला सहित कई गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार शनिवार शाम नगर पालिका की टीम द्वारा नगीना बिजनौर मार्ग स्थित जौहर द्वार से अतिक्रमण हटवाया जा रहा था। मौके पर पूर्व पालिका अध्यक्ष एवं वर्तमान पालिका अध्यक्ष के पति शेख खलीलुर्रहमान अपने साथियों के साथ खड़े थे। बताया जाता है कि इस दौरान मोहल्ला लाल सराय निवासी एक व्यक्ति अतिक्रमण करने वालों की सूचना पर अपने साथियों के साथ मौके पर पहुंचा। उसने सरकारी काम को रुकवा दिया और पूर्व पालिका अध्यक्ष को गालियां देते हुए हमला कर दिया। मौके पर मौजूद लोगों ने मशक्कत के बाद शेख खलीलुर्रहमान को आरोपी के चंगुल से बचाया। आरोप है कि हमलावर ने अवैध अतिक्रमण करने वालों से पैसा ले रखा है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हमलावर ने पूर्व पालिकाध्यक्ष की गर्दन दबा रखी थी, थोड़ी भी देर हो जाती तो उनकी जान जा सकती थी। घटना की सूचना मिलते ही सैकड़ों की संख्या में एकत्र लोग आरोपी के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की मांग करने लगे। पुलिस ने पूर्व पालिकाध्यक्ष की तहरीर पर मुख्य आरोपी बताए जा रहे तनवीर सहित तीन अज्ञात लोगों के विरुद्ध जानलेवा हमला सहित कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
“वह पालिका की टीम के साथ अतिक्रमण हटवा रहे थे। तभी वहां पहुंचे तनवीर ने उन पर जानलेवा हमला कर दिया। नगीना की जनता उनके साथ है। जनता के हक की लड़ाई के लिए वह हर कुर्बानी देने को तैयार हैं। उन्होंने पुलिस प्रशासन से आरोपी के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की।” -पूर्व पालिका अध्यक्ष शेख खलीलुर्रहमान
सौजन्य से- kridha’s icecream parlour

Leave a comment