
मन्दिर के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य पर किया गया विशाल भण्डारा
लखनऊ। क्षेत्र के गांव रूपनगर माधवपुर मलिहाबाद में शिव-शक्ति धाम देव लोक मंदिर में एक साल पूर्ण होने पर होने पर हनुमान जी की मूर्ति स्थापित की गयी थी। इस उपलक्ष्य में समस्त क्षेत्रवासी व भक्त जनों ने विशाल भंडारे का आयोजन किया। व्यवस्थापक जयेन्दृ पाल ने बताया कि उनके पूर्वजों के आशीर्वाद से मूर्ति की स्थापना की गई थी। इस मन्दिर से गांव के लोगों की बहुत ही श्रद्धा जुड़ी हुई है। इस अवसर पर लोगों ने बढ़चढ़कर हिस्सा भी लिया।

Leave a comment