कोरोना के नये स्ट्रेन को लेकर लोगों में लापरवाही बरतने की होड़! सड़कों पर घूम रहे मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ाते हुए धज्जियां! प्रदेश भर में रेलवे स्टेशन, बस स्टॉप व एयरपोर्ट पर अतिरिक्त सतर्कता!
लखनऊ। कोरोना के नये स्ट्रेन को लेकर लोग भले ही लापरवाही बरतने की होड़ में लगे हों, लेकिन सरकार ने अब सख्त रुख अपना लिया है।
उत्तर प्रदेश में कोरोना के नये स्ट्रेन को लेकर आम जनता बिलकुल बेपरवाह दिखाई दे रही है। लोग कोई सावधानी नहीं बरत रहे। 95 प्रतिशत लोग सड़कों पर बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते घूम रहे हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि लोगों की यह लापरवाही भारी पड़ सकती है और अगले दो हफ्ते इस दृष्टि से बेहद संवेदनशील हैं। हालांकि सरकार इस मामले में अलर्ट हो गई है और कोविड जांच में तेजी लाने के निर्देश दिये गए हैं। सरकार की नजर बाहर से आने वाले कोरोना के संदिग्ध मरीजों पर है। स्वास्थ्य अधिकारियों से कंटेनमेंट जोन रहे क्षेत्रों की निगरानी को कहा गया है।
महाराष्ट्र, केरल, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, पंजाब, जम्मू व कश्मीर में कोविड 19 के बढ़ते हुए मामलों को लेकर प्रदेश भर में प्रशासन व स्वास्थ्य अधिकारियों की बैठकें हो रही हैं। चूंकि इन राज्यो की सीधी कनेक्टिविटी लखनऊ से है इसलिए RRT टीमों के द्वारा की जा रही ट्रेसिंग और टेस्टिंग के कार्य में और तेज़ी लाने को कहा गया है।
जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने बताया कि बाहर से सफर करके आए लोगों की एक हफ्ते की ट्रेवल हिस्ट्री की भी जानकारी ली जाएगी। कोविड 19 के मद्देनजर रेलवे स्टेशन, बस स्टॉप व एयरपोर्ट आने जाने वालों व क्लिनिक, डायलेसिस सेंटर व बड़े हास्पिटल के स्टाफ की टारगेट टेस्टिंग कल से शुरू कराने के निर्देश दिए गए हैं।
Leave a comment