
खेत से छोटे पर्दे पर पहुंचा शिवा
घर की छत पर अभ्यास कर सीखा नृत्य
घरेलू गुरु से लेकर अन्तर्राष्ट्रीय गुरुओं का रहा शिष्य
लखनऊ। कहते हैं प्रतिभा परिचय की मोहताज नहीं होती। गाहे बगाहे लोग इसे साबित भी करते रहते हैं। इस बार भी एक साधन विहीन छोटे किसान के युवा पुत्र ने ऐसा ही कुछ कर दिखाया है। खेत और अपने घर की छत पर नृत्य कला सीख कर अब वह छोटे पर्दे पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहा है।

जनपद बिजनौर की तहसील नजीबाबाद अंतर्गत समीपवर्ती ग्राम खैरुल्लापुर की कछियाना बस्ती में एक छोटे किसान के पुत्र शिवा ने खेत से लेकर छोटे पर्दे तक का सफर तय किया है। उसको जी टीवी के कार्यक्रम “डांस के दंगल” में स्टेज मिलने पर उसके परिजनों व शुभचिंतकों की खुशी का ठिकाना नहीं है।
नगर की समीपवर्ती कछियाना बस्ती निवासी शिवा पुत्र छोटे कुशवाह ने अपने गुरु मोहित शर्मा से सीमित संसाधनों के चलते सुविधा न होने के बावजूद घर की छत व अपने खेत में ही डांस के गुर सीखे। परिवार की आर्थिक स्थिति बेहतर न होने के चलते वह अपने पिता के साथ खेत पर भी सब्जी उत्पादन के कार्य में उनका भरपूर सहयोग करता है। कोरोना काल में घर से ही आनलाइन आडिशन देकर उसने टीवी कार्यक्रम में अपना स्थान पक्का किया। इसके बाद वह भोपाल में अपनी डांस प्रस्तुति देने के बाद अपने ड्रीम मुंबई की ओर कदम बढ़ा चुके हैं। शिवा को जी टीवी के डांस का दंगल कार्यक्रम में मंच साझा करने का अवसर प्राप्त हुआ, जहां उसकी प्रतिभा की तारीफ किए बिना कोई भी नहीं रह सका। उक्त शो के निर्णायक मंडल में बालीवुड के कोरियोग्राफर वैभव घुगे तथा सिमी तल्सानिया रहे। टीवी शो के दौरान उसका साक्षातकार भी दिखाया गया। उसने बताया कि वह संसाधनों की कमी के चलते अपने घर की छत तथा खेत में ही विगत सात वर्षों से नृत्य का अभ्यास करता आ रहा है। उसने कहा कि उसके गुरु मोहित शर्मा ने उसे आर्थिक रूप से भी मदद की। गुरु मोहित शर्मा से नृत्य की बारीकियां सीखने के बाद उसे राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय गुरुओं का सानिध्य भी प्राप्त हुआ। इनमें अंतराष्ट्रीय नृत्य कलाकार डिट्टो तथा एमजे 5.13.13 क्रू से भी नृत्य की शिक्षा प्राप्त की। वह दिल्ली, मुंबई व राजस्थान समेत अन्य कई प्रदेशों में भी कई मंच साझा कर चुके हैं।
उधर शिवा के गुरु मोहित शर्मा ने अपने शिष्य के आगे बढऩे पर कहा कि यह शिवा की लगन व परिश्रम का ही परिणाम है। उन्होंने शिवा के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि शिवा से उन्हें काफी उम्मीद है कि वह अपने सपनों को साकार करने में कोई कोर-कसर बाकी नहीं रखेगा।

Leave a comment