newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल


पूछताछ को पहुंची पुलिस टीम पर जानलेवा हमला
दरोगा समेत दो पुलिसकर्मी घायल
संदिग्धों को छुड़ाने को भीड़ ने थाने पर भी बोला धावा
थाना कोतवाली देहात का मामला

बिजनौर। चोरी के मामले में पूछताछ करने पहुंची थाना कोतवाली देहात पुलिस की टीम पर लोगों ने हमला कर दिया। घटना में एक दरोगा व कांस्टेबल गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं मौके से पकड़े गए तीन संदिग्धों को छुड़ाने के लिए भीड़ ने थाने का घेराव कर दिया। पुलिस ने लाठियां फटकार कर लोगों को खदेड़ा।

क्या है पूरा मामला:
मामला बिजनौर के ग्राम कोतवाली देहात के मोहल्ला सादात का है। 11 दिन पहले सीसीएस सेंटर से 13 लाख की चोरी हुई थी। इस मामले में पुलिस एक युवक को पूछताछ के लिए बुलाने गई थी। आरोप है कि पुलिस के ऊपर युवक और उसके परिजनों ने गाली-गलौज करते हुए लाठी-डंडों से हमला कर दिया। घटना में दरोगा पवन कुमार व कांस्टेबल सोनू बुरी तरह घायल हो गए। दोनों घायल पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
वहीं अफरातफरी के माहौल में एसओजी टीम भी मौके पर पहुंची गई। बाद में पुलिस पर हमले के संदिग्धों को पकड़कर अपने साथ थाने ले गई। बताया जाता है कि इसके बाद मोहल्ले के लोगों ने थाने का घेराव कर दिया। थाने में बैठे युवकों को जबरन छुड़ाने का प्रयास भी किया। पुलिस ने सतर्कता बरतते हुए लाठियां फटकार कर भीड़ को तितर बितर कर दिया। थाने व घटनास्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

“पुलिस चोरी के एक मामले में एक युवक को पूछताछ के लिए बुलाने गई थी। वहां पर पुलिस के ऊपर युवक और उसके परिजनों ने गाली-गलौज करते हुए लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है। उन पर कड़ी विधिक कार्रवाई होगी।”
-डा. धर्मवीर सिंह
एसपी बिजनौर

Posted in , ,

Leave a comment