
आरक्षण सूची जारी होते ही चुनावी गणित बैठाने लगे प्रत्याशी व समर्थक
आपत्तियों का निस्तारण कर १५ को जारी होगी फाइनल सूची
बिजनौर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में सीटों के आरक्षण को लेकर पिछले कई दिनों से जारी उहापोह की स्थिति समाप्त हो गई है। देर शाम प्रशासन ने आरक्षण की पहली सूची जारी कर दी है। आपत्तियां स्वीकार कर उनका निस्तारण करने के बाद १५ मार्च को फाइनल आरक्षण सूची जारी की जाएगी। वहीं आरक्षण सूची जारी होते ही भावी प्रत्याशी व समर्थक चुनावी गणित बैठाने लगे हैं।

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर जिला पंचायत सदस्य, ब्लाक प्रमुख, क्षेत्र पंचायत सदस्य, पंंचायत सदस्य व ग्राम प्रधान पद पर आरक्षण सूची देर शाम जारी कर दी गई। इसी के साथ चुनाव लडऩे का सपना संजोए बहुत से उम्मीद्वारों के चेहरों पर मायूसी छा गई है। वहीं जिन्हें मौका मिला है, वो उत्साहित हो उठे हैं।
प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार आरक्षण को लेकर आपत्तियां ८ मार्च तक स्वीकार की जाएंगी। १२ मार्च तक उनका निस्तारण कर १५ मार्च को अंतिम आरक्षण सूची जारी कर दी जाएगी। यही फाइनल सूची होगी और इसी के आधार पर चुनाव संपन्न कराए जाएंगे।
गौरतलब है कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में आरक्षण में एक फीसदी अनुसूचित जनजाति, २१ फीसदी अनुसूचित जाति २७ फीसदी अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित की गई हैं। इसके अलावा बाकी ५१ फीसदी सीटें सामान्य श्रेणी के लिए होंगी। सभी वर्गों में एक तिहाई सीट महिलाओं के लिए आरक्षित की गई हैं। सरकार की मंशानुसार इस बार आरक्षण में रोटेशन सिस्टम का पालन किया गया है। इसी आधार पर जिले में भी लिस्ट तैयार की गई है।
—-

Leave a comment