
पालिका सभासद के घर पकड़ा गया पशु कटान
अवैध पशु कटान को लेकर पुलिस-प्रशासन की संयुक्त कार्रवाई, हडकंप
-पालिका सभासद के घर से तीन दुधारू पशु जिंदा, दो कटे हुए पशुओं का मीट, कटान में प्रयुक्त औजार बरामद
– एक आरोपी गिरफ्तार, एक फरार
बिजनौर। धामपुर नगर में पिछले कई दिनों से सेटिंग से चल रहे अवैध पशु कटान को लेकर पुलिस और प्रशासन की संयुक्त कार्रवाई में तीन जीवित, दो पशुओं के अवशेष सहित भारी मात्रा में मीट बरामद करने का दावा किया गया है। पुलिस ने पालिका सभासद के घर से एक आरोपी को हिरासत में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है, जबकि एक आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। प्रशासन की इस छापेमार कार्रवाई से अवैध पशु कटान करने वालों में हडकंप मच गया।
मोहल्ला बंदूकचियान स्थित एक मकान पर मंगलवार की सुबह करीब दस बजे घर के अंदर अवैध रूप से पशुओं का कटान धड़ल्ले से किए जाने की सूचना पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को मिली। इस पर भारी पुलिस बल के साथ एसडीएम धीरेंद्र सिंह, एसपी पूर्वी अनित कुमार, सीओ अजय अग्रवाल, कोतवाल अरूण त्यागी, क्राइम इंस्पेक्टर राजेश तिवारी, शहर इंचार्ज संजय भाटी ने एक पालिका सभासद के घर पर छापा मारा। आरोप है कि इस कार्रवाई में तीन दुधारू पशु जिंदा, दो कटे हुए पशुओं का मीट, कटान में प्रयुक्त औजार, तराजू व खोडी आदि बरामद कर एक आरोपी को मौके से पकड लिया। वहीं एक आरोपी पुलिस को चकमा देकर मौके से चंपत होने में सफल हो गया। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफतार कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
अधिकारियों का कहना है कि काफी दिनों से नगर में बिना अनुमति के अवैध रूप से पशुओं के कटान किए जाने की सूचना मिली, जिस पर पूरी तैयारी के साथ इस मामले में कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा।
————–
Leave a comment