newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

गुलदार के हमले में युवती घायल

बिजनौर। अफजलगढ़ के ग्राम झाड़पुरा भागीजोत दिन पर दिन घटनाओं के चलते सुर्खियों में है। आज फिर से गुलदार ने दोनों गांव में कोहराम मचा दिया।
जानकारी के अनुसार प्रियंका सैनी पुत्री प्रेम सिंह सैनी (१७ वर्ष) परिवार के साथ जंगल काम करने के लिए गई हुई थी। इस दौरान अचानक गुलदार ने उस पर हमला कर दिया। परिवार वालों व ग्रामीणों ने शोर मचा कर बड़ी मुश्किल से गुलदार को वहां से भगाया। बताया जाता है कि गुलदार वहां से भाग कर पड़ोसी गांव भागीजोत में पहुंचा और कपिल कुमार पुत्र वीर सिंह (२५ वर्ष) हमला कर दिया। किसी तरह से कपिल कुमार वहां से बच कर भाग निकलने में कामयाब हो गया। गुलदार के हमले में घायल प्रियंका को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया है।
घटना के बाद से दोनों गांव में दहशत का माहौल छा गया है । ग्रामीणों को कहीं आने जाने में घबराहट महसूस हो रही है। वन अधिकारी सुनील राजौरा ने बताया कि वन कर्मियों को भेजकर समस्या का समाधान कराया जाएगा।

Posted in ,

Leave a comment