newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

गुलदार ने बनाया 10 वर्षीय बालक को शिकार

गुलदार के हमले में 10 वर्षीय बालक की मौत बिजनौर। अफजलगढ़ के ग्राम अलियारपुर में गुलदार ने 10 वर्षीय बालक को शिकार बना लिया। परिजनों के खेत में काम करने के दौरान हुए हमले में बालक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं घटना से आक्रोशित पीड़ित परिजनों व ग्रामीणों ने मुआवजा व परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की।
जानकारी के अनुसार ग्राम अलियारपुर निवासी श्याम सिंह अपने परिवार के साथ गांव के ही किसान ब्रहम्पाल सिंह के सरसों के खेत में लाही काटने के लिए गया हुआ था। इसी दौरान उसके पुत्र नितेश कुमार (12 वर्ष) को पीछे से आया गुलदार उठा ले गया। परिवार वालों के काफी शोर मचाने पर गुलदार मौके से भाग गया, लेकिन तब तक नितेश की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल के साथ एएसपी अनित कुमार, क्षेत्राधिकारी सुनीता देवी, कोतवाल नरेश कुमार, वन विभाग के रेंजर वीरेंद्र सिंह बोरा, डिप्टी रेंजर सुनील कुमार राजौरा व अन्य वन कर्मी मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी हासिल की।
बताया गया है कि अक्रोशित पीडित परिवार व ग्रामीणों ने पांच लाख का मुआवजा व परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की। इस पर अधिकारियों ने सांत्वना देने के साथ ही उनकी मांग प्रशासनिक अधिकारियों तक पहुंचाने का आश्वासन दिया। उधर घटना से गांव व क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है। वन विभाग कर्मियों ने बताया कि जल्द ही पिंजरा लाकर गुलदार को पकड़ा जाएगा।
————

Posted in ,

Leave a comment