newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

पिंजरे में फंस ही गया गुलदार, जंगल में छोड़ेगा वन विभाग। क्षेत्र के ग्राम अलियारपुर में रविवार प्रात: श्याम सिंह के 10 वर्षीय पुत्र नितेश कुमार को गुलदार ने मार डाला था।

बिजनौर।अफजलगढ़ क्षेत्र के ग्राम अलियारपुर में रविवार को देर शाम शाम एक गुलदार पिंजरे में कैद हो गया। बताया जा रहा है कि यह वही गुलदार है, जिसने सुबह के समय किशोर को मौत के घाट उतार दिया था।
क्षेत्र के ग्राम अलियारपुर में रविवार प्रात: श्याम सिंह के 10 वर्षीय पुत्र नितेश कुमार को गुलदार ने मार डाला था। घटना के वक्त श्याम सिंह अपने परिवार के साथ गांव के ही किसान ब्रहम्पाल सिंह के सरसों के खेत में लाही काटने के लिए गया हुआ था। घटना के बाद पीड़ित परिजनों व ग्रामीणों की पुलिस व वन विभाग के अधिकारियों से नोकझोंक भी हुई थी। बताया गया है कि अक्रोशित पीडित परिवार व ग्रामीणों ने पांच लाख का मुआवजा व परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की। इस पर अधिकारियों ने सांत्वना देने के साथ ही उनकी मांग प्रशासनिक अधिकारियों तक पहुंचाने का आश्वासन दिया। ग्रामीणों द्वारा क्षेत्र में ही आसपास हमलावर गुलदार की मौजूदगी का दावा किया जा रहा था। इस पर वन विभाग द्वारा घटनास्थल के ईर्दगिर्द दो पिंजरे लगाकर एक में कुत्ता तथा दूसरे में बकरा बांध दिया गया। कुछ ही देर के बाद गुलदार पिंजरे में जा घुसा। गुलदार के पकड़े जाने की खबर मिलते ही सैकड़ों ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए।
दूसरी ओर सुरक्षा के मद्देनजर पुलिसबल सहित सीओ सुनीता दहिया तथा प्रभारी निरीक्षक नरेश कुमार मौके पर पंहुच गए। डीएफओ एम. सेम्मरान ने किशोर के हमलावर गुलदार के पकड़े जाने की पुष्टि करते हुए बताया कि गुलदार को घने जंगल में छोड़ा जाएगा।

पांच महीने में तीसरी वारदात
अफजलगढ़ क्षेत्र में गुलदार के हमले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इससे पहले भोजपुर में एक महिला पर हमले के बाद कैमरा ट्रैप और पिंजरा लगाया गया था। काफी प्रयास के बाद भी वह पकड़ में नहीं आ रहा था। पिछले 5 महीने में छोटे बच्चों को मारने की यह तीसरी घटना है। भयभीत ग्रामीण जंगल में जाने से कतरा रहे थे।
———-

Posted in ,

Leave a comment