newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

डीएम की बैठक से आबकारी अधिकारी को गैरहाजिरी पड़ी भारी
कई अधिशासी अधिकारियों का स्पष्टीकरण तलब करने के भी निर्देश


बिजनौर। जिलाधिकारी ने वाणिज्य कर, आबकारी, परिवहन, खनन, विद्युत, सिंचाई विभाग, बाट-माप, वानिकी की कर वसूली में अच्छी प्रगति न होने पर नाराजगी जताई है।
जिलाधिकारी रमाकान्त पाण्डेय मंगलवार को विकास भवन के सभागार में कर करेत्तर एवं राजस्व कार्यों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दे रहे थे।
जिलाधिकारी रमाकान्त पाण्डेय ने जिला आबकारी अधिकारी के बैठक में अनुपस्थित रहने पर नाराजगी व्यक्त करतेे हुए अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व को स्पष्टीकरण मांगने के निर्देश दिए हैं। साथ ही जिन नगर पालिकाओं में वसूली कार्य संतोषजनक नहीं पाए गए हैं, वहां संबंधित अधिशासी अधिकारियों का स्पष्टीकरण तलब करने के भी निर्देश दिए।
उन्होंने कर करेत्तर एवं राजस्व वसूली से संबंधित सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने-अपने विभागीय मासिक एवं वार्षिक लक्ष्य को हासिल करने के लिए शत प्रतिशत वसूली कार्य करना सुनिश्चित करें, ताकि शासन द्वारा लक्ष्य आवंटन होने पर वसूली प्रगति के कार्य में कोई बाधा उत्पन्न न होने पाए। उन्होंने कहा कि राजस्व वसूली का कार्य बहुत ही महत्वपूर्ण है, विभिन्न मदों में प्राप्त होने वाले कर से अनेक जन कल्याणकारी एवं विकास योजनाओं को संचालित किया जाता है। लक्ष्य के सापेक्ष वसूली कार्य न होने से शासन द्वारा संचालित महत्वपूर्ण कार्य प्रभावित होते हैं। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि विभागीय लक्ष्य को माह के अंत तक शत प्रतिशत पूरा करने का प्रयास करें।

जिलाधिकारी ने कहा कि कर वसूली का कार्य संतोषजनक नहीं है, सभी अधिकारीगण पूरी गंभीरता और निष्ठा के साथ वसूली लक्ष्य को पूरा करने का प्रयास करें। उन्होंने वाणिज्य कर, आबकारी, परिवहन, खनन, विद्युत, सिंचाई विभाग, बाट-माप, वानिकी की अच्छी प्रगति न होने पर नाराजगी व्यक्त की। संबंधित अधिकारियों को सचेत करते हुए कहा कि लक्ष्य के सापेक्ष वसूली करना सुनिश्चित करें, इस महत्वपूर्ण कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही को सहन नहीं किया जायेगा। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा है कि कर वसूली का कार्य पूरी गंभीरता और सजगता के साथ सम्पादित किया जाए और लक्ष्य के सापेक्ष मासिक और वार्षिक प्रगति सुनिश्चित की जाए और किसी भी अवस्था में करापवंचन न होने पाए। जिलाधिकारी ने तहसीलों की वसूली पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि समस्त उपजिलाधिकारी एवं तहसीलदार वसूली के कार्यो पर ध्यान दें और वसूली के कार्य को शत प्रतिशत करना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी कामता प्रसाद सिंह, अपर जिलाधिकारी वि./रा. अवधेश कुमार मिश्र, प्रशासन विनोद कुमार गौड़, समस्त उप जिलाधिकारी एवं तहसीलदार,एवं समस्त ई.ओ. नगर पालिका/नगर पंचायत सहित संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।

Posted in ,

Leave a comment