
बिजनौर। भारतीय जनता पार्टी के नजीबाबाद नगर अध्यक्ष के नेतृत्व में थाना कोतवाली पहुंचे भाजपाईयों ने अंबेडकर समाज पार्टी की ओर से आपत्तिजनक शब्दों को लिखकर लगाए गए होर्डिंग पर आपत्ति दर्ज कराते हुए तहरीर सौंपी। स्थानीय पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरु कर दी है।
उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के नजीबाबाद डिपो के बस स्टैन्ड के समीप अंबेडकर समाज पार्टी की ओर से एक होर्डिंग लगाया गया था। उक्त होर्डिंग पर लिखे गए हिंदू आतंकवाद, अन्यायी न्यायपालिका, मुकम्मल आजादी जैसे शब्दों को लेकर भाजपा नगर अध्यक्ष पंकज शर्मा भाजपाइयों के साथ थाना कोतवाली पहुंचे। उन्होंने पुलिस को तहरीर देकर कहा कि अम्बेडकर समाज पार्टी की ओर से नगर में बस स्टैन्ड के समीप होर्डिंग बैनर लगाए गए हैं। इस पर लिखे गए आपत्तिजनक शब्दों को लेकर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि वह मंगलवार को भाजपा कार्यकर्ताओं विक्रान्त चौधरी, अंकित राजपूत, विशाल माहेश्वरी, संजय सैनी एड., आशीष राजपुत, शिवम अग्चाल, अशोक चौधरी के साथ वहां से जा रहे थे। इस दौरान रेलवे स्टेशन से कुछ दूरी पर बस स्टैण्ड के सामने अम्बेडकर समाज पार्टी का एक बैनर होर्डिंग लगा देखा। उस पर बेलगाम हिन्दू आतंकवाद पर लगाम लगाने व अपने देश की मुकम्मल आजादी के लिए दलित, आदिवासी, पिछड़े, मुस्लिम, बौद्ध, सिख, ईसाईयों की पार्टी, आइये कदम से कदम मिलाकर चले अंकित किया गया है। उक्त शब्दों को लिखा देखकर हिन्दू समाज के लोगों में अत्याधिक आक्रोश व्याप्त हो गया और शान्ति भंग होने व लोक व्यवस्था छिन्न-भिन्न होने की प्रबल संभावना बनी हुयी है। साथ ही सोशल मीडिया पर भी वीडियों व फोटो तेजी से वायरल हो रहे हैं। उन्होंने शिकायत के साथ ही सोशल मीडिया से लिया गया होर्डिंग का फोटो भी पुलिस के समक्ष पेश किया। जिस पर निवेदक अम्बेडकर समाज पार्टी यूनिट बिजनौर उप्र तथा विभिन्न मोबाइल नंबर अंकित हैं। अपनी तहरीर में भाजपा नगर अध्यक्ष ने कहा कि होर्डिंग पर हरीश कुमार जिलाध्यक्ष बिजनौर, फैसल कुरैशी जिला सचिव जलालाबाद, मो. अकबर विधानसभा अध्यक्ष प्रत्याशी नजीबाबाद, शबनम सिंह राष्ट्रीय महासचिव महिला बिग्रेड, जहीर भाई प्रदेश सचिव, भाई तेज सिंह राष्ट्रीय अध्यक्ष, फैज कुरैशी सदस्य, जहागीर अली सदस्य, कपिल कुमार मंडल महासचिव, राजपाल सिंह मंडल उपाध्यक्ष, मो. आबिद सदस्यआदि के नाम अंकित हैं। उक्त होर्डिंग पर अन्यायी न्यायपालिका से न्याय की उम्मीद नहीं भी अंकित है। इस पर लिखे गए शब्दों से हिन्दू समाज के बीच असौहाद्र्र तथा वैमनस्य की भावनाएं भड़क रही है। थाना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सत्य प्रकाश सिंह के मुताबिक तहरीर के आधार पर विभिन्न सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरु कर दी गई है।
Leave a comment