अलियारपुर के आसपास फिर से मंडरा रहा है गुलदार
गुलदार देख सिर पर पैर रख कर भागे ग्रामीण
वन विभाग से पिंजरा लगवा कर पकड़वाने की मांग
बिजनौर। अफजलगढ़ केअलियारपुर में फिर से गुलदार देखे जाने से गांव में दहशत का माहौल है। गांव की ओर गुलदार को आता देख कर कई ग्रामीण सिर पर पैर रख कर भाग खड़े हुए। ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारियों से पिंजरा लगवा कर गुलदार को पकड़वाने की मांग की है।
अफजलगढ़ के ग्राम अलियारपुर में ग्रामीण बाला देवी पत्नी राजेंद्र, आनंद सिंह, वीरेंद्र सिंह, राजपाल सिंह, शेर सिंह, विजेंद्र, हरिओम सिंह, महिपाल सिंह, अरविंद सिंह आदि ग्रामीणों का कहना है कि गांव की ओर आता गुलदार देखा गया। गुलदार को देखकर उन्होंने शोर मचा दिया तो वह भाग कर गंगा किनारे पहुंच गया। वहां पर संतोष देवी पत्नी शीशराम अपने खेत में बरसीम काट रहे थे। अचानक गुलदार देख कर वह वहां से शोर मचाते भाग खड़े हुए। शोर सुनकर खेत में काम कर रहे अन्य किसान अपने अपने खेत से भाग निकले। किसानों का कहना है कि गुलदार का आतंक दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है। किसानों का वन विभाग के विरुद्ध आक्रोश बना हुआ है। उनका कहना है अलियारपुर की घटना के बाद वन विभाग वाले पिंजरा ले कर चले गए और दोबारा यहां आ कर नहीं देखा। किसानों की खेती बर्बाद होती जा रही है। किसान खेतों में जाते हुए कतरा रहे हैं, अगर ऐसे ही रहा तो सारी खेती बर्बाद हो जाएगी। उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों से जल्द से जल्द गुलदार को पकड़ वा कर समस्या का समाधान कराने की मांग की है।
Leave a comment