जन शताब्दी स्पेशल एक्सप्रेस की बोगी में लगी आग, कई ट्रेन हुईं लेट
दिल्ली-देहरादून शताब्दी एक्सप्रेस के कोच में लगी आग
देहरादून से सूबेदार नगर व काठगोदाम जाने वाली ट्रेन हुई लेट

बिजनौर। जन शताब्दी एक्सप्रेस की बोगी में भयानक आग लग जाने से विभिन्न ट्रेन समेत नजीबाबाद से होकर गुजरने वाली दो ट्रेन भी प्रभावित हो गईं। आग लगने की सूचना पर रेलवे अधिकारियों में हड़कंप मच गया। आग की चपेट में आई बोगी को ट्रेन से अलग कर दिया गया। चालक दल की समझदारी के चलते इस दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।

शनिवार को दिल्ली से देहरादून जा रही जन शताब्दी स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन के कोच में भीषण आग लग गई। हादसे के समय उक्त ट्रेन रायवाला से कांसरो के बीच दौड़ रही थी। उक्त रेलगाड़ी के कोच में आग लगने से देहरादून व ऋषिकेश से हरिद्वार के बीच का रेल यातायात बाधित हो गया। इसके चलते नजीबाबाद में शाम को 04:32 बजे पहुंचने वाली देहरादून-सूबेदारगंज (लिंक एक्सप्रेस) ट्रेन संख्या 04114 डाउन तथा शाम 06:38 बजे नजीबाबाद पहुंचने वाली देहरादून-काठगोदाम जन शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेनें देर शाम तक यहां नहीं पहुंचीं। इसके चलते यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
रेलवे सूत्रों के मुताबिक जनशताब्दी एक्सप्रेस के राजाजी टाइगर रिजर्व की कांसरो रेंज से होकर गुजरने के दौरान रेलगाड़ी के सी-5 कोच में अचानक आग लग गई। कोच में मौजूद यात्रियों ने इमरजेंसी चेन खींचकर लोको पायलट क्रू को आग लगने की सूचना दी। लोको पायलट क्रू ने समझदारी का परिचय देते हुए तत्काल इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रेलगाड़ी को कांसरो रेंज के नजदीक ही रोक दिया। रेलगाड़ी के रुकते ही डिब्बे में मौजूद यात्री बाहर निकल आए, जिससे सभी सुरक्षित हो गए। ट्रेन में मौजूद स्टाफ ने तुरंत ट्रेन के बीच में जुड़े सी-5 कोच को काटकर शेष डिब्बों से अलग कर दिया।

उधर आग लगने की सूचना पर रेलवे अधिकरियों में हड़कंप मच गया। इसके बाद मौके पर रेलवे के मंडल स्तरीय उच्चाधिकारी व अन्य अधिकारी पहुंच गए। समाचार लिखे जाने तक ट्रेन के कोच में लगी आग को काबू पाने की कोशिश की जा रही थी। आग लगने का कारण बोगी में शार्ट सर्किट होना माना जा रहा है। मौके पर बचाव कार्य जारी है।
Leave a comment