newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर अपेक्षित नियंत्रण स्थापित करने के उद्देश्य से आईआरएडी परियोजना सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार एवं राज्य सरकार के पुलिस परिवहन स्वास्थ्य एनआईसी राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग के द्वारा संयुक्त रुप से संचालित, दुर्घटनाओं के कारण का अध्ययन कर उनके निवारण का किया जाएगा समुचित प्रयास

बिजनौर। गंज रोड पर इंटीग्रेटेड रोड एक्सीडेंट डेटाबेस परियोजना (आईआरएडी) का ड्राई रन कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम के दौरान एसपी सिटी प्रवीण रंजन सिंह, वरिष्ठ तकनीकी निदेशक/जिला सूचना विज्ञान अधिकारी एनआईसी नंदकिशोर, क्षेत्राधिकारी नगर कुलदीप सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

सूचना विज्ञान अधिकारी नंदकिशोर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि ड्राई रन कार्यक्रम के दौरान सड़क दुर्घटना के काल्पनिक दृश्य को कैप्चर कर आईआरएडी परियोजना के मोबाइल एप पर सूचना अपलोड की गई। उन्होंने बताया कि उक्त dry-run कार्यक्रम में थाना बिजनौर कोतवाली एवं थाना हीमपुर दीपा के प्रभारी राजेश सोलंकी एवं नेमचंद शर्मा तथा उक्त दोनों थानों के फील्ड अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
उन्होंने बताया कि सड़क दुर्घटना को रोकने तथा दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से मोबाइल ऐप में आंकड़े एकत्र किए जाएंगे तथा दुर्घटना के कारणों अध्ययन करते हुए, उसे रोकने के लिए प्रभावी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उन्होंने बताया कि बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं अपेक्षित नियंत्रण स्थापित करने के उद्देश्य से आई आर ए डी परियोजना सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार एवं राज्य सरकार के पुलिस परिवहन स्वास्थ्य एनआईसी राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग के द्वारा संयुक्त रुप से चलाया जा रहा है। परियोजना के सफल क्रियान्वयन के लिए श्रीमती आंचल राजपूत द्वारा तकनीकी सहयोग प्रदान किया गया।

सौजन्य से-Kridha’s icecream parlour Neelkamal Road civil lines Bijnor
Posted in ,

Leave a comment