newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

नहीं बख्शे जाएंगे गड़बड़ी करने वाले: नजीबाबाद कोतवाल। ग्रामीणों को दी साइबर क्राइम से संबंधित जानकारी।

बिजनौर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव तथा होली पर्व को लेकर थाना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नजीबाबाद ने ग्राम कल्हेड़ी के ग्रामीणों के साथ बैठक की और विभिन्न जानकारियों के साथ ही गड़बड़ी करने वाले को न बख्शे जाने की चेतावनी भी दी। थाना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सत्य प्रकाश सिंह ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव एवं होली के पर्व को देखते हुए ग्राम कल्हेड़ी में ग्रामीणों को जागरूक करने एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए बैठक की। ग्राम में आयोजित बैठक में उन्होंने ग्राम कल्हेड़ी व मुबारकरपुर के ग्रामीणों से कहा कि चुनाव को लेकर किसी भी विवाद में न पड़ें। सभी ग्रामीण एक दूसरे के साथ मिलजुल कर रहें और एक-दूसरे से  चुनावी रंजिश न रखें। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन हर हाल में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कटिबद्ध है। ग्राम कल्हेड़ी के ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने साइबर क्राइम से संबंधित जानकारी भी दी। थाना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सत्य प्रकाश सिंह ने कहा कि फेसबुक मैसेंजर से आने वाली कॉल  के माध्यम से मांगी गई किसी प्रकार की धनराशि को ट्रांसफर करने से पहले उसकी अच्छी तरह से जांच कर लें, क्योंकि फेसबुक मैसेंजर पर अधिकतर फेक कॉल आती है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि गौकशी करने वालों पर चार प्रकार की कार्रवाई होगी, जिसमें मुकदमा लिखे जाने के अलावा गैंगस्टर एक्ट, गुंडा एक्ट, जिला बदर की कार्यवाही किए जाने के साथ ही 14ए के अंतर्गत संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई भी की जाएगी। थाना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सत्य प्रकाश सिंह ने कहा कि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी फैलाने वालों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

Posted in ,

Leave a comment