चुनाव को लेकर मुस्तैद है पुलिस महकमा
एसपी ने चुनाव सेल का निरीक्षण कर दिए आवश्यक निर्देश
बिजनौर। निर्विघ्र एवं शांतिपूर्ण पंचायत चुनाव संपन्न कराने को लेकर पुलिस महकमे ने कमर कस ली है। रोजाना अपराधियों, उनके शरणदाताओं व चुनाव प्रक्रिया में किसी प्रकार की बाधा डालने की संभावित कोशिश करने वालों की कुंडलियां खंगालने के साथ ही तैयारियों और सूचनाओं का आदान प्रदान चल रहा है। इसी को लेकर पुलिस अधीक्षक ने पंचायत चुनाव सेल में तैनात पुलिसकर्मियों को चुनाव का लेखा जोखा बूथवार और थानावार सूचनाओं के संकलन और रखरखाव को लेकर विस्तार से जानकारी दी।
एसपी डॉ. धर्मवीर सिंह ने सोमवार को पुलिस लाइन में स्थापित चुनाव सेल कार्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने अलग अलग पटल के कामकाज की समीक्षा की और सूचनाओं के संबंध में जानकारी हासिल की। उन्होंने चुनावी ड्यूटी में लगे पुलिसकर्मियों से सभी कामकाज तय समय से पहले पूरे करने के निर्देश दिए। साथ ही चेताया कि इसमें कोई भी कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने बूथवार और थानावार सूचनाओं के संकलन और रखरखाव को लेकर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने मुचलका पाबंद की कार्रवाई में तेजी लाने के भी निर्देश दिए। इसके अलावा आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहने वाले लोगों की गतिविधियों पर नजर रखने और यथावश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
newsdaily24
update रहें…हर दम, हर पल
recent posts
- राष्ट्रीय पर्यटन दिवस: रील, कविता और पेंटिंग से उभरेगी यूपी की पहचान
- ‘ज्ञानोदय’ पत्रिका भावी पीढ़ी को संस्कारवान बनाने में होगी सहायक: साकेंद्र प्रताप सिंह
- गीत के जरिए साइबर सुरक्षा का पाठ पढ़ा रही बिजनौर पुलिस
- वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि पर डॉ. मोहित शर्मा की ‘निशुल्क कुल्हड़ चाय सेवा’ का भव्य समापन
- विकास की अंधी दौड़ और प्रकृति का क्रंदन
Leave a comment