
परिजन गए शादी में चोरों ने खंगाला घर
बिजनौर। चांदपुर क्षेत्र में रिटायर्ड सिंचाई कर्मी के परिजनों की अनुपस्थिति का फायदा उठाते हुए मकान के ताले तोड़कर चोरों ने लाखों रुपए मूल्य की नकदी व कीमती सामान चोरी कर लिया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई है।
जानकारी के अनुसार ग्राम स्याऊ में मीठे कुंए के पास रहने वाले प्रशांत कुमार पुत्र जगदीश सिंह (रिटायर्ड सिंचाई कर्मी) परिवार सहित एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए गए हुए थे। इसी का लाभ उठाते हुए बदमाशों ने उनके मकान के ताले तोड़कर 70 हजार रुपए की नकदी, आभूषण, कपड़े व अन्य कीमती सामान चुरा लिया। रात्रि करीब ढ़ाई बजे परिजन जब शादी समारोह के बाद घर पहुंचे तो मकान के ताले टूटे देखे। सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। थानाध्यक्ष ने घटनास्थल का निरीक्षण कर कहा कि चोरी की घटना का खुलासा शीघ्र किया जाएगा।
Leave a comment