पंचायत चुनाव के लिए लाई जा रही 89 पेटी अवैध शराब बरामद
मुठभेड़ में चांदपुर पुलिस ने दबोचे तीन शराब तस्कर
बिजनौर। चांदपुर पुलिस ने मुठभेड़ में तीन शराब तस्करों को मुठभेड़ में दबोच कर उनकी कार से 89 पेटी देसी अवैध शराब बरामद की है। तस्करों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर कार को दबाने का प्रयास भी किया था। इसे पंचायत चुनाव के उम्मीदवारों को सप्लाई किया जाना था।
पुलिस अधीक्षक डा. धर्मवीर सिंह ने मंगलवार को पुलिस लाइन में प्रेस वार्ता के दौरान अवैध शराब के पकड़े जाने का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि चांदपुर पुलिस ने मंगलवार को चैकिंग के दौरान चरण सिंह चौक पर एक संदिग्ध गाड़ी को रोकने का प्रयास किया तो गाड़ी में बैठे व्यक्ति ने जान से मारने की नीयत से पुलिस पार्टी पर फायर किया। इसके बाद गाड़ी धनौरा फाटक की ओर तेजी से दौड़ा दी। पुलिस पार्टी ने अपना बचाव करते हुए धनौरा फाटक से कुछ दूरी पर घेराबंदी कर तीन आरोपियों अरविंद उर्फ भीम पुत्र श्याम सिंह निवासी ग्राम चांगीपुर थाना नूरपुर, जाबिर पुत्र शाहिद निवासी ग्राम शाहुपुरा थाना कांठ मुरादाबाद व नीटू यादव उर्फ रामनाथ यादव निवासी ग्राम इस्सेपुर थाना नौगांवा अमरोहा को गिरफ्तार किया। इनके पास से 89 पेटी अवैध देशी शराब, 105 पव्वे देशी पव्वे, चार प्लास्टिक की जरी कैन, जिसमें करीब दस-दस लीटर अपमिश्रित शराब, 102 खाली पव्वे, 10 किग्रा यूरिया, एक तमंचा व एक जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया।
पांच साल से चल रहा है अवैध व्यापार
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे सभी मिलकर पांच वर्ष से यह कार्य कर रहे हैं। अब पंचायत चुनाव को लेकर सस्ती और मिलावटी शराब की डिमांड बढ़ी तो इन्होंने उत्पादन बढ़ा दिया था। पकड़े गए आरोपी शराब को पंचायत चुनाव के उम्मीदवारों को बेच देते हैं। आरोपी अरविंद पर मुरादाबाद, नूरपुर, चांदपुर व नहटौर थाने में दर्जनों मुकदमे दर्ज है। पकड़े गए शराब तस्करों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करते हुए जेल भेज दिया गया है।
पुलिस टीम को १० हजार का ईनाम
गिरफ्तारी करने वाली स्वाट टीम में राजकुमार शर्मा प्रभारी, एसआई मनोज परमार, संजय कुमार, हेड कांस्टेबल राजकुमार नागर, कांस्टेबल रईस अहमद, रंजीत मलिक, अरुण कुमार आदि और चांदपुर पुलिस से पंकज तोमर थाना प्रभारी, एसआई उमेश कुमार, सुधीर कुमार, कांस्टेबल ओमकार सिंह, प्रेम सिंह, अंकित कुमार, लोकेश कुमार आदि मौजूद रहे। एसपी डा. धर्मवीर सिंह ने पुलिस टीम के उत्साहवर्धन के लिए 10 हजार रुपए का पुरस्कार दिया।
Leave a comment