newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

बड़े स्तर पर आंदोलन छेडऩे की तैयारी में प्राथमिक शिक्षक संघ

बिजनौर। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों की बैठक का आयोजन शिक्षकों की समस्या को लेकर हल्दौर में किया गया।
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ कार्यालय पर प्राथमिक संघ के जिला पदाधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष नागेश कुमार ने एवं संचालन जिला मीडिया प्रभारी विपिन कुमार शर्मा ने किया। बैठक में जिला अध्यक्ष नागेश कुमार ने कहा प्रदेश अध्यक्ष दिनेश चंद शर्मा के आह्वान पर शिक्षकों की समस्या जैसे पुरानी पेंशन, शिक्षा सेवा अधिकरण 2021, शिक्षकों की गोपनीय आख्या, नवनियुक्त  शिक्षकों के वेतन लगाने की समस्या, जिले के अंदर शिक्षकों के स्थानांतरण, शिक्षकों के प्रमोशन को लेकर संघ शीघ्र ही बड़ा आंदोलन करने जा रहा है। शिक्षक एवं शिक्षिकाएं इसके लिए तैयार है । संघ के सभी ब्लॉक अध्यक्षों से इसके लिए रणनीति बनाने की कहा गया । बैठक को जिला उपाध्यक्ष  पवित्र चौहान, लोकेंद्र त्यागी, जिला मीडिया प्रभारी विपिन शर्मा, जिला संयुक्त मंत्री भूपेंद्र चौधरी, जिला प्रचार मंत्री प्रमोद यादव, संजीव कुमार, अमर द्विवेदी ने संबोधित किया। बैठक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष इंद्रवीर नागर, पवन चौहान, यशवीर सिंह, कुलदीप चौधरी, धर्मेंद्र कुमार, सोमेंद्र कुमार, देवेंद्र शर्मा, मुकेश वर्मा ने शिक्षकों का धन्यवाद दिया और कहा कि हमारा संघ शिक्षकों की सहायता के लिए सबसे आगे रहता है।
—–

Posted in ,

Leave a comment