मादक पदार्थों के दुष्प्रभाव व निवारण के संबंध में दी जानकारी
मलिहाबाद विकास खंड सभागार में एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम

मलिहाबाद/लखनऊ। नेशनल एक्शन प्लान फार ड्रिमाण्ड रिडक्शन के अंतर्गत स्टेक होल्डर्स द्वारा मलिहाबाद विकास खंड सभागार में एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन क्षेत्रीय ग्रामीण विकास संस्थान बख्शी का तालाब द्वारा किया गया, जिसके प्रायोजक बीकेटी का दीन दयाल राज्य ग्राम्य विकास संस्थान रहा। खंड विकास अधिकारी संस्कृता मिश्रा ने कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए आए हुए प्रतिभागियों को मादक पदार्थों के सेवन से होने वाले दुष्प्रभाव व निवारण के संबंध में जानकारी दी। मास्टर ट्रेनर वीके अवस्थी में प्रतिभागियों को बताया की नशे की लत ऐसी समस्या है, जिसकी चपेट में छोटे, किशोर, युवा और स्त्री, पुरुष अमीर, गरीब सभी आ चुके हैं। इनमें न जात पात का भेदभाव है और न समय और देश का।
नशा व्यक्ति के दिमाग में रासायनिक परिवर्तन कर देता है इससे उसके व्यवहार में कई असामान्य बदलाव आ जाते हैं। उसकी शारीरिक और मानसिक क्षमता घट जाती है और नशेबाज की बुद्धि विकृत हो जाती है जो वह आपराधिक प्रवृत्ति की ओर बढ़ जाता है। उन्होंने प्रोजेक्टर के माध्यम से नशे से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में फिल्म दिखाते हुए लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि आप सभी लोगों का फर्ज है कि अपने पास पड़ोस ग्राम पंचायत में नशा करने वाले लोगों को जागरूक करें जिससे उनकी जान बचाई जा सके और उनके परिवार के किसी के पिता,भाई, पुत्र आदि के सिर से दु:खों के पहाड़ से बचाया जा सके। इस दौरान मलिहाबाद ब्लॉक कोऑर्डिनेटर वंदना यादव, अंकिता गौतम, सोनू रावत, शाश्वत शुक्ला, बृजेश कुमार, राकेश वर्मा सहित विकास खण्ड क्षेत्र की काफी ग्राम पंचायतों से महिला पुरुषों ने भागीदारी की।
Leave a comment