newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

निजीकरण के विरोध में हड़ताल पर रहे एलआईसी कर्मचारी
कार्यालय का कामकाज ठप होने से बैरंग लौटे ग्राहक

बिजनौर। आल इंडिया इंश्योरेंस इंप्लाइज एसोसिएशन के राष्ट्रीय आह्वान पर निजीकरण प्रयासों का विरोध करते हुए भारतीय जीवन बीमा निगम के कर्मचारी कामकाज से विरत रहे। कर्मचारियों ने प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की।
नजीबाबाद में गुरुवार को मेरठ डिवीजन इंश्योरेंस इंप्लाइज एसोसिएशन के शाखा अध्यक्ष ज्ञानदेव वर्मा, मंत्री रोहित कुमार के नेतृत्व में कर्मचारियों ने आल इंडिया इंश्योरेंस इंप्लाइज एसोसिएशन के राष्ट्रीय आह्वान पर हड़ताल की। हड़ताल पर रहे भारतीय जीवन बीमा निगम के कर्मचारियों ने एलआईसी शाखा पर कामकाज से दूरी बनाए रखी। शाखा अध्यक्ष ज्ञानदेव वर्मा ने कहा कि बीमा कर्मचारी जिन मांगों को लेकर विरोध आंदोलन चला रहे हैं, उनमें आईपीओ और 74 प्रतिशत एफडीआई के विरोध के साथ वेज रिविजन की मांगें शामिल हैं। प्रदर्शन के दौरान कर्मचारियों ने जोरदार प्रदर्शन कर नारेबाजी की। प्रदर्शन के बाद कर्मचारियों ने कार्यालय कर्मचारी कपिल कुमार के पिता के निधन पर संवेदना व्यक्त किया।

धामपुर में एलआईसी कर्मचारियों ने
क्षत्रिय नगर स्थित कार्यालय के बाहर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। शाखा सचिव मोहित ने कहा कि देश भर में एलआईसी के 40 करोड़  से अधिक पॉलिसी धारक हैं। एलआईसी सरकार की पंचवर्षीय योजना में योगदान करती है। सन 1956 में 245 निजी कंपनियों को लेकर तत्कालीन सरकारों ने एलआईसी का 1956 से राष्ट्रीयकरण किया। अब देश भर के करोड़ों बीमा धारकों के हितों की अनदेखी की जा रही है। उन्होंने सरकार से देश के सर्वाधिक सार्वजनिक उपक्रमों का निजीकरण एवं एफडीआई तत्काल वापस लिए जाने की मांग उठाई। प्रदर्शन करने वालों में नरेश वत्स, सुनील दिनेश, राकेश, विवेक, राजेंद्र, कुलवीर, विनीत, विकास, इंद्रजीत आदि शामिल रहे।

Posted in ,

Leave a comment