आधार आधारित खाद्यान्न वितरण की अन्तिम तिथि बढ़ी
बिजनौर। नियमित योजना के कराये जा रहे आधार आधारित खाद्यान्न वितरण की अन्तिम तिथि बढ़ाकर 22 मार्च, 2021 निर्धारित कर दी गई है। कोविड के दृष्टिगत उचित दर दुकान पर अधिक संख्या में एकत्रित न होने तथा हाथ धोने के बाद ही ईपॉस मशीन पर अंगूठा निशानी से मिलान करने का डीएसओ ने आह्वान किया है।
जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि माह मार्च 2021 के नियमित योजना के कराये जा रहे वितरण से आधार आधारित वितरण की अन्तिम तिथि बढाकर 22 मार्च, 2021 निर्धारित कर दी गयी है। मोबाइल ओटीपी वेरिफिकेशन के माध्यम से वितरण की तिथि पूर्व निर्धारित 18 मार्च, 2021 ही रहेगी। उन्होंने बताया कि समस्त कार्ड धारक 22 मार्च, 2021 तक उपरोक्तानुसार खाद्यान्न प्राप्त कर लें। उन्होंने कहा कि उचित दर दुकान पर अधिक संख्या में एकत्रित न हों तथा हाथ धोने के बाद ही ईपॉस मशीन पर अंगूठा निशानी से मिलान करें। वितरण कार्य में विक्रता तथा नोडल अधिकारी को पूर्ण सहयोग प्रदान करें। किसी उपभोक्ता को कोई समस्या हो तो जिला पूर्ति कार्यालय बिजनौर के कन्ट्रोल रूम नं0 7895379933 पर शिकायत दर्ज कर सकते हैं।
newsdaily24
update रहें…हर दम, हर पल
recent posts
- राष्ट्रीय पर्यटन दिवस: रील, कविता और पेंटिंग से उभरेगी यूपी की पहचान
- ‘ज्ञानोदय’ पत्रिका भावी पीढ़ी को संस्कारवान बनाने में होगी सहायक: साकेंद्र प्रताप सिंह
- गीत के जरिए साइबर सुरक्षा का पाठ पढ़ा रही बिजनौर पुलिस
- वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि पर डॉ. मोहित शर्मा की ‘निशुल्क कुल्हड़ चाय सेवा’ का भव्य समापन
- विकास की अंधी दौड़ और प्रकृति का क्रंदन
Leave a comment