newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

प्रशिक्षण को पहुंचे सीओ ने ली लंबित मामलों की जानकारी। पेंचीदा मामलों के निस्तारण पर कर रहे हैं फोकस। नजीबाबाद थाना कोतवाली पर पहुंचे सीओ डा. गणेश कुमार गुप्ता

बिजनौर। प्रशिक्षण के लिए थाना कोतवाली नजीबाबाद पहुंचे प्रशिक्षु पुलिस क्षेत्राधिकारी डा.गणेश कुमार गुप्ता ने कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक सत्य प्रकाश सिंह से लंबित मामलों की जानकारी ली। साथ ही उन्होंने सबसे कठिन मामलों की जानकारी लेकर उनके निस्तारण के लिए कवायद शुरू की।
 गुरूवार को प्रशिक्षु पुलिस क्षेत्राधिकारी डा.गणेश कुमार गुप्ता ने हत्या आरोपी की गिरफ्तारी के लिए कोतवाल सत्य प्रकाश सिंह व एसएसआई राजीव चौधरी से आवश्यक मंत्रणा की और दिशा निर्देश दिए। कहा कि उसके संभावित ठिकानों पर अलग-अलग टीमें बनाकर दबिश दी जाए और उसकी लोकेशन ट्रेस की जाए। इसके अलावा उन्होंने पति की ओर से पत्नी हत्या करने के मामले मेंं अपडेट लिए। एक अन्य केस के सम्बन्ध में एसएसआई राजीव चौधरी ने प्रशिक्षु सीओ को जानकारी दी कि नगर के एक गांव की युवती के अपने गांव के ही अन्य जाति के युवक के साथ प्रेम प्रकरण में भागने का मामला है। इस पर उन्होंने युवती व युवक की लोकेशन ट्रेस करने के लिए खुद कमान संभालते हुए कवायद शुरू कर दी।

मीडिया से वार्ता करते हुए प्रशिक्षु सीओ डा.गणेश कुमार गुप्ता ने कहा कि तहसील दिवस में पूर्व में आए काफी समय से लंबित पड़े अधिक पेंचीदा जमीनी विवादों को कुछ दिनों पूर्व उसको प्रशिक्षण के दौरान निस्तारित कराया गया था। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रार्थना पत्र के निस्तारण के लिए आवश्यक है कि जांच से दोनों पक्ष संतुष्ट होने चाहिए। उन्होंने कहा कि वह प्रशिक्षण के दौरान पेंचीदा मामलों के निस्तारण पर फोकस कर रहें हैं।

Posted in ,

Leave a comment