अंग्रेजी शराब ठेके से उत्तराखंड की अवैध शराब बरामद। पंचायत चुनाव में खपाने की थी योजना। सेल्समैन व महिला अनुज्ञापी के खिलाफ केस दर्ज।

बिजनौर। आबकारी विभाग व नूरपुर पुलिस ने छापामारी कर अंग्रेजी शराब की दुकान से उत्तराखंड की अवैध अंग्रेजी शराब का जखीरा बरामद किया है। इस मामले में दुकान के सेल्समैन के अलावा महिला अनुज्ञापी के विरुद्ध राजस्व हानि पहुंचाने समेत आबकारी अधिनियम में मामला दर्ज कराया गया है। उक्त शराब त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में खपाने की योजना थी। जानकारी के अनुसार आबकारी विभाग के अधिकारियों को मुखबिर से सूचना मिली धामपुर मार्ग स्थित ग्राम ऊमरी स्थित एक अंग्रेजी शराब की दुकान पर उत्तराखंड की अवैध शराब बरामद हो सकती है। इस पर गठित टीम में आबकारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह, नूरपुर पुलिस के एसआई राजकुमार वर्मा ने उक्त दुकान पर छापेमारी कर उत्तराखंड राज्य की अवैध अंग्रेजी शराब का जखीरा बरामद कर लिया। छापेमारी के दौरान दुकान परअवैध रूप से बेचने के लिए लाई गई उत्तराखंड प्रदेश की 60 बोतल, 69 अद्धे एवं 91 पव्वे बरामद किए गए। इसके अलावा टीम ने दुकान पर उत्तर प्रदेश में बिक्री की 319 बोतल, 575 अद्धे एवं 1725 पव्वे भी जब्त कर लिए। मौके से दुकान सेल्समैन छात्रपाल सिंह पुत्र वीर सिंह निवासी चौहड़पुर थाना बछरायूं जनपद अमरोहा को गिरफ्तार कर लिया गया। आबकारी निरीक्षक ने दुकान के सेल्समैन छत्रपाल सिंह और अनुज्ञापी चित्रा देवी पत्नी सुधीर कुमार निवासी ढक्का कर्मचंद धामपुर के विरुद्ध राजस्व को हानि पहुंचाने समेत आबकारी अधिनियम में मामला दर्ज कराया है। आरोप है कि क्षेत्र में लगातार शराब माफिया खुलेआम अवैध शराब का कारोबार कर रहे हैं। शराब माफिया को किसी बात का डर या खौफ नजर नहीं आता। क्षेत्र में कई शराब माफिया करोड़ों की संपत्ति के मालिक बन गए हैं ।
Leave a comment