newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

प्रधान पद पर ७४९, जिला पंचायत पर आईं ५७ आपत्तियां
आज निस्तारण के बाद कल होगा सूची का अंतिम प्रकाशन

बिजनौर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव आरक्षण पर आपत्तियों के अंतिम दिन मंगलवार को प्रधान पद के लिए 749, जिला पंचायत के लिए 57  व बीडीसी के लिए 24 आपत्तियां आईं। वहीं ग्राम पंचायत सदस्य पद पर 6आपत्तियां दाखिल हुई हैं। 25 मार्च तक आपत्तियों का निस्तारण कर आरक्षण का अंतिम प्रकाशन 26 मार्च को कर दिया जाएगा।
20 मार्च को आरक्षण के अनंतिम प्रकाशन के बाद 23 मार्च तक आरक्षण पर आपत्तियां आनी थीं। अंतिम दिन मंगलवार तक प्रधान पद के लिए 749 व जिला पंचायत के लिए 57 आपत्तियां प्राप्त हुईं। वहीं बीडीसी के लिए 24 आपत्तियां आईं। कमेटी में शामिल डीएम रमाकांत पांडेय, सीडीओ केपी सिंह, एएमए श्यामबहादुर शर्मा और डीपीआरओ सतीश कुमार 24 व 25 मार्च को आपत्तियों का निस्तारण कर 26 मार्च को आरक्षण का प्रकाशन करेंगे।
वहीं इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले की ओर भी लोगों की नजर लगी हुई है। २६ को ही आरक्षण की फाइनल सूची का प्रकाशन होगा वहीं इस संबंध में दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला भी इसी दिन आना है। कुछ लोग आशंका भी जता रहे हैं कि कहीं पहले की तरह आरक्षण के प्रकाशन पर रोक न लग जाए।

Posted in ,

Leave a comment